Mahindra Bolero की 9-सीटर कार, शहरों के साथ-साथ गावों की भी शान बनीं
7-सीटर Ertiga का खेल ख़त्म करने आ गयी Mahindra Bolero की 9-सीटर कार। आज बात कर रहे Mahindra की सबसे धाकड़ और कच्चे सड़को पर चलने वाली Mahindra Bolero कार की तो ये एक दमदार और मजबूत एसयूवी जो शहरों के साथ-साथ गावों की भी शान भी बन चुकी है। ये धाकड़ कार को अक्सर ठेकेदारों और पुलिसवालों की पहली पसंद बताई जा रही।जो गांव की कच्ची सड़कें हो या शहर के हाइवे बोलेरो सभी सड़कों पर सरपट दौड़ती हुई नजर आएगी।Mahindra की ये सुपरहिट एसयूवी कार को महिंद्रा बहुत ही जल्द नए look में launch करने जा रही। तो आइये जानते Mahindra Bolero का न्यू look के आगे बारे में।
New Mahindra Bolero डिज़ाइन
Mahindra Bolero की 9-सीटर कार के जबरदस्त डिज़ाइन की बात करे तो आपको ये कार में फेसलिफ्ट मॉडल में स्कॉर्पियो-N जैसा फ्रंट डिज़ाइन होगा। जिसमें वर्टिकल क्रोम स्लैट्स और मजबूत बंपर के साथ एक सोलिड फ्रंट ग्रिल शामिल होगा।जिसके मुताबित आपको आकर्षक एलईडी हेडलैम्प्स और बड़े फॉग लैम्प्स भी होंगे।
New Mahindra Bolero मजबूत इंजन
Mahindra Bolero की 9-सीटर कार के इंजन की बात करे तो अपग्रेड इंजन सड़को पर बवाल मचा देगा। जो न्यू Mahindra Bolero कार को एक नए प्लेटफॉर्म U171 पर बनाया जाएगा। जिसमे मौजूदा मॉडल के समान 1.5-लीटर m-हॉक डीजल इंजन भी दिया जायेगा। ये इंजन कार 74 hp की पावर और 210 न्यूटन-मीटर के पीक टार्क को जनरेट करने में भी सफल होगी।जिसमे आपको 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जायेगा। जो 17km का माइलेज भी देगा।
New Mahindra Bolero फीचर्स और कीमत
Mahindra Bolero की 9-सीटर कार के फीचर्स और रेंज की बात करे तो आपको ये कार में फीचर्स के तोर पर एक semi-digital instrument console और ब्लूटूथ-इनेबल्ड म्यूजिक सिस्टम के साथ USB कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी किया जायेगा। वहीं अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो ये Six airbags, electronic stability control, tire pressure monitoring, hill start assist, rear view camera and sensors, traction control। जिसके मुताबित आपको ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर भी ये वाहन में मिलेगा। साथ ही ये कार के रेंज की बात करे तो आपको ये कार की रेंज मार्केट में लगभग 9.9 लाख बताई जा रही।7-सीटर Ertiga का खेल ख़त्म करने आ गयी Mahindra Bolero की 9-सीटर कार
बेहतरीन फीचर्स के साथ मिलेंगे मजबूत इंजन Kia Carens की Facelift कार में
One Comment