क्रामोन्नति के लंबित प्रकरणों की मांग को लेकर मप्र शिक्षक संघ ने की विधायक से मुलाकात

क्रामोन्नति के लंबित प्रकरणों की मांग को लेकर मप्र शिक्षक संघ ने की विधायक से मुलाका
कटनी-मध्य प्रदेश शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल माननीय विधायक प्रणय पांडे जी गुड्डू भैया के निवास में भेंट कर शिक्षक संवर्ग एवं नवीन शिक्षण संवर्ग की विभिन्न समस्याओं, जिनमें प्रमुख रूप से क्रमोन्नति के प्रकरण जो विगत 1 साल से लंबित है गोपनीय चरित्रावाली को लेकर शिक्षक विभिन्न जिलों में जाकर हस्ताक्षर करवा रहे हैं विभिन्न प्रकार के एरियर्स जिनका भुगतान संकुल प्राचार्य के द्वारा नहीं किया जा रहा है गुरुजी संवर्ग की सेवा पुस्तिकाओं में अनावश्यक आपत्तियां लगने की समस्या के निदान की भी चर्चा की गई जिन्हें उन्होंने निराकरण किये जाने का आश्वासन दिया गया ।
प्रतिनिधि मंडल में आशीष उर्मलिया अध्यक्ष, मनीष दीक्षित जिला सचिव प्रमोद मिश्रा, गणेश शंकर गर्ग , राकेश उर्मलिया सयोंजक (अशा. प्रकोष्ठ) उपस्थित थे