katniमध्यप्रदेश

माधवनगर पुलिस द्वारा अवैध शराब कारोबार में फरार आरोपी गिरफ्तार

...

 

माधवनगर पुलिस द्वारा अवैध शराब कारोबार में फरार आरोपी गिरफ्ता

पुलिस अधीक्षक  अभिजीत रंजन (आईपीएस) के निर्देशन में, डॉ संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,  ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अनूप सिंह एवं पुलिस स्टाफ को शराब तस्करी करने वाले फरार आरोपी को पकड़ने में मिली सफलता।

थाना माधवनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ACC रोड, गौतम बंगला के पीछे अवैध शराब का धंधा करने वाला एक युवक मौजूद है। त्वरित कार्रवाई करते हुए, पुलिस टीम ने 19 वर्षीय तिलक वंशकार को गिरफ्तार किया। उसके पास से 54 लीटर (कुल 300 पाव) देशी प्लेन सीलबंद मदिरा जब्त की गई, जिसकी कुल कीमत ₹24,000 आंकी गई। आरोपी के पास शराब रखने के वैध दस्तावेज न होने के कारण उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया

 

आरोपी तिलक वंशकार ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि यह अवैध शराब उसे दर्शन वंशकार (निवासी बंगला लाइन, थाना माधवनगर) द्वारा बेची गई थी। घटना के समय से ही दर्शन वंशकार फरार था, और पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी।

इसे भी पढ़ें-  जिले को 636 मीट्रिक टन डीएपी और अमोनियम फास्फेट सल्फेट खाद और मिली,झुकेही रैक प्वाइंट से परिवहन कर लाई जा रही उर्वरक

आज माधवनगर पुलिस को फिर से मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि फरार आरोपी दर्शन वंशकार संदिग्ध रूप से क्षेत्र में देखा गया है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दर्शन वंशकार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर, प्रआर श्रीकांत सेन, प्रआर कमलेश बैरागी, आरक्षक मुकेश, विनोद, लोकेन्द्र हमराही स्टाफ तथा आरक्षक भानू प्रकाश पांडेय, नंदन, अर्जुन की अहम भूमिका रही। पुलिस की सतर्कता और टीमवर्क के परिणामस्वरूप फरार आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सकी।

 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button