शहर के सुभाष चौक में स्थापित की गयी माँ नर्मदे की प्रतिमा धूमधाम से मनाया जा रहा मां नर्मदा प्रकटोत्सव,

शहर के सुभाष चौक में स्थापित की गयी माँ नर्मदे की प्रतिमा धूमधाम से मनाया जा रहा मां नर्मदा प्रकटोत्सव
कटनी। मां रेवा साउंड एंड लाईट समिति एवं कटनी टेंट लाईट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में शहर में मां नर्मदा प्रकटोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहर के हृदय स्थल सुभाष चौक में मां नर्मदा प्रकटोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाने व्यापक तैयारी की गई है और मां नर्मदा प्रकटोत्सव के अवसर पर धार्मिक आयोजनों की श्रृखंला कल 2 फरवरी रविवार की शाम 4 बजे मां नर्मदा के आगमन से शुरू हो गई है। वहीं आज 3 फरवरी सोमवार को सुबह 9 बजे से मां नर्मदा का विधिवत पूजन किया गया। इसके बाद दोपहर 12 बजे से भंडारा एवं प्रसाद वितरण किया गया।
जिसमें भारी श्रृंखला में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कटनी टेंट एवं लाईट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सरावगी ने बताया कि कार्यक्रमों की श्रृखंला में आज 3 फरवरी सोमवार की शाम 6 बजे मां नर्मदा की भव्य आरती एवं भजन संध्या का आयोजन रखा गया है। वहीं कल 4 फरवरी मंगलवार को जबलपुर एवं रायपुर के मशहूर कलाकारों के द्धारा भजन संध्या की अनोखी प्रस्तुति दी जाएगी। बुधवार 5 फरवरी को प्रात: 10 बजे से पुन: हवन, पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न कराया जाएगा एवं बुधवार 5 फरवरी को ही शाम 5 बजे से मां नर्मदा का भव्य विसर्जन जुलूस शहर में निकाला जाएगा। मां रेवा साउंड एंड लाईट समिति एवं कटनी टेंट लाईट एसोसिएशन ने शहर की धर्मप्रेमी जनता से मां नर्मदा के प्रकटोत्सव पर आयोजित सभी धार्मिक आयोजनों में पहुंच कर पुण्य लाभ लेने की अपील की है।