Automobile

धाकड़ फीचर्स के साथ launch हुई मजबूत इंजन वाली Maruti Suzuki XL7 की लग्ज़री कार

धाकड़ फीचर्स के साथ launch हुई मजबूत इंजन वाली Maruti Suzuki XL7 की लग्ज़री कार।बताया जा रहा की अब देश में MPV सेगमेंट में Maruti ने अपना नए मॉडल को launch किया।जिसमे आपको कई ऐसे प्रीमियम एलिमेंट्स शामिल होंगे जो इसे एक अलग ही पहचान देंगे।यदि आप एक ऐसी फैमिली कार की तलाश में हो जिसमें स्पेस, स्टाइल और टेक्नोलॉजी का बेहतरीन कॉम्बिनेशन हो, तो यह MPV आपके लिए एक शानदार ऑप्शन भी दिया जायेगा।

Maruti Suzuki XL7 कार फीचर्स

Maruti Suzuki XL7 की लग्ज़री कार के तूफानी फीचर्स की बात करे तो आपको ये कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, ABS, EBD, और रियर पार्किंग सेंसर जैसे जरूरी फीचर्स मिलेंगे।हालांकि कुछ प्रतियोगियों की और से इसमें छह एयरबैग्स नहीं लेकिन बुनियादी सुरक्षा के सभी मानक इसमें मौजूद होंगे।जिसके मुताबित रिवर्स कैमरा, Seat Belt Reminder and Child Lock जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Maruti Suzuki XL7 कार इंजन और माइलेज

Maruti Suzuki XL7 की लग्ज़री कार के बेहतरीन इंजन और माइलेज की बात करे तो आपको ये कार में 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन शहर और हाइवे दोनों पर अच्छा प्रदर्शन देगी।ये इंजन 103 हॉर्सपावर और 138 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में पूरी और से सफल होगी।ये कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आप्सन में उपलब्ध होगी जो अलग-अलग ड्राइविंग स्टाइल के लोगों के लिए मुफीद है।जिसमे आपको मैनुअल वेरिएंट से 18–20km /लीटर का माइलेज मिलता है जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट 16–18 किमी/लीटर तक चलता है। 45 लीटर का फ्यूल टैंक इसे लॉन्ग ट्रैवल के लिए भी उपयुक्त बनाता है।

Maruti Suzuki XL7 कार कीमत

Maruti Suzuki XL7 की लग्ज़री कार के रेंज की बात करे तो आपको ये कार की रेंज मार्केट में लगभग 12.5 लाख बताई जा रही।धाकड़ फीचर्स के साथ launch हुई मजबूत इंजन वाली Maruti Suzuki XL7 की लग्ज़री कार

Back to top button