Business

Business Idea 2024: गाय-भैंस के मुकाबले चार गुना तेजी से बढ़ रहा है देश में बकरी पालन व्यवसाय, यहाँ जाने टॉप नस्ले की संपूर्ण जानकारी 

Business Idea 2024: गाय-भैंस के मुकाबले चार गुना तेजी से बढ़ रहा है देश में बकरी पालन व्यवसाय, यहाँ जाने टॉप नस्ले की संपूर्ण जानकारी । गाय-भैंस के मुकाबले आज देश में बकरी पालन बहुत तेजी से बढ़ रहा है. एनिमल एक्सपर्ट की मानें तो इसके पीछ़े एक बड़ी वजह गाय-भैंस के मुकाबले इसका सस्ता होना भी है. आज जहां दूध देने वाली भैंस 80 हजार रुपये से लेकर एक लाख तक की आती है तो वहीं अच्छी नस्ल की बकरी 12 से 15 हजार रुपये तक की मिल जाती है.
आज बड़ी-बड़ी डिग्री वाले भी बकरी पालन कर रहे हैं. बकरी पालन की ट्रेनिंग लेने वालों में 60 फीसद से ज्यादा लोग ग्रेजुएट और उच्च शिक्षित हैं. अगर आप भी बकरी पालन करने का प्लान बना रहे हैं तो खासतौर पर इन 20 बातों पर जरूर ध्यान देना होगा.

यह भी पढ़ें:- लॉन्च हुई नयी Kinetic E-Luna सिर्फ 1 रूपए में चलाओ 10 कि/मी, दमदार फीचर्स के साथ जाने जानकारी

Business Idea 2024: गाय-भैंस के मुकाबले चार गुना तेजी से बढ़ रहा है देश में बकरी पालन व्यवसाय, यहाँ जाने टॉप नस्ले की संपूर्ण जानकारी 

एक सच्चाई ये भी है कि बकरी पालन की ट्रेनिंग के लिए हमेशा 250 से 300 लोग वेटिंग में रहते हैं. बकरी पालन अब चार-पांच बकरियों का नहीं रह गया है. केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान (सीआईआरजी), मथुरा के रिकॉर्ड पर जाएं तो आईआईटी से पास आउट और रिटायर्ड आईएएस-आईपीएस भी बकरी पालन कर रहे हैं. नेशनल लाइव स्टॉक मिशन के तहत पशुपालन के लिए लोन दिया जाता है.

Business Idea 2024: Goat Farm खोलने से पहले पढ़ें ये टिप्स

जैसा की हमने ऊपर बताया कि बकरी पालन खासतौर पर दूध और मीट के लिए किया जाता है. इसलिए ये जान लेना बेहद जरूरी है कि दूध के लिए बकरी की कौनसी नस्ल कितना दूध देती है. वहीं मीट के लिए किस नस्ल के बकरे पालने में ज्या‍दा मुनाफा होगा.

Business Idea 2024: दूध वाली बकरी-

  1. ब्लैक बंगाल- 750 ग्राम तक रोजाना
  2. एक बार में तीन से चार बच्चे देती है.
  3. बीटल- तीन से चार लीटर दूध देती है रोजाना.
  4. बरबरी- एक से 2.5 लीटर दूध रोजाना देती है.
  5. जखराना, सिरोही, तोतापरी, सोजर और सुरती दो से तीन लीटर दूध रोजाना देती है.

Business Idea 2024: मीट वाले बकरे-

  • वैसे तो हर नस्ल के बकरे का मीट बाजार में बिकता है.
  • लेकिन बरबरी और ब्लैक बंगाल के मीट की डिमांड रहती है.

Business Idea 2024: कैसा हो बकरी आवास-

  1. 25 से 30 बकरियों के लिए 20 फीट लम्बे और 20 फीट चौड़े हॉल की जरूरत होती है.
  2. फर्श कच्चा होना चाहिए, जिससे यूरिन जमीन में चला जाए.
  3. फर्श की मिट्टी भुर-भुरी मतलब रेत जैसी होनी चाहिए.
  4. यूरिन और मेंगनी से मीथेन गैस निकलती है.
  5. मीथेन गैस का असर 1.5 से दो फीट की ऊंचाई तक रहता है.
  6. इतनी हाइट पर जब बकरी इसे इन्हेल करती है तो बीमार हो जाती है.
  7. 100 बकरी पर एक महीने में एक ट्रॉली मेंगनी निकलती है.
  8. मेंगनी से भरी एक ट्रॉली एक हजार रुपये की बिकती है.

Business Idea 2024: बकरी की खुराक-

  • हरा चारा- 1 से 1.25 किलो तक
  • भूसा- 1किलो
  • मक्का, बाजारा, दाल की चूनी, सोयाबीन और मूंगफली केक 350 ग्राम

यह भी पढ़ें:- महिलाओ के लिए घर बैठे काम , बिना किसी निवेश के घर बैठे कमाओ 25 हजार से भी ज्यादा

Back to top button

Togel Online

Rokokbet

For4d

Rokokbet

Rokokbet

Toto Slot

Rokokbet

Nana4d

Nono4d

Shiowla

Rokokbet

Rokokbet