मध्यप्रदेश

LPG Gas Cylinder के नए रेट की लिस्ट हुई जारी 

LPG Gas Cylinder New Rate

बताया जा रहा की अब ये LPG Gas Cylinder के रेट को बढ़ाया जाये तो उसके बाद अब ये बड़े हुए रेट को घटा दिया जायेगा।सभी उपभोक्ताओं को LPG Gas Cylinder  के कम दामों में प्राप्त की जाएगी। जानकारी दें कि 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर का रेट 30.50 रुपए कम किया है। LPG Gas Cylinder के नए रेट की लिस्ट हुई जारी।

30 मिनट में होगा फूल चार्ज Vivo V30 Pro का जबरदस्त smartphone अमेजिंग कैमरा कॉलिटी के साथ

 LPG Gas Cylinder की कीमतों में की गई थी वृद्धि

LPG Gas Cylinder पिछले महीने यानी मार्च महीने में तेल कंपनियों ने LPG Gas Cylinder का रेट अधिक करने की    घोषणा कर दी। बताते चलें कि 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के मूल्य में 25 रूपए की बढ़ोतरी की जाएगी। जिसके बाद से इसका रेट बढ़ाकर 1795 कर दिया जायेगा।

बड़े शहरों में हुई थी LPG Gas Cylinder के रेट में वृद्धि

अब बड़े शहरों जैसे कि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई की बात करें तो अब ये शहरों में फरवरी 2024 में LPG Gas Cylinder की रेंज को बढ़ा जायेगा। जानकारी के मुताबित  मेट्रो शहरों में LPG Gas Cylinder की रेंज एक जैसी नहीं थी बल्कि अलग-अलग निर्धारित की गई थी।

मजबूत इंजन के साथ मिलेंगे ताबड़तोड़ फीचर्स Nissan X-Trail की जबरदस्त कार

 LPG Gas Cylinder के रेट बढ़ने के पीछे वजह 

LPG Gas Cylinder के रेट यूं ही नहीं बड़े। बल्कि मार्च के महीने में सरकार ने कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ टैक्स को बढ़ाया जायेगा। बताते चलें कि मार्च से पहले तक ये लाभ कर 3300 प्रति टन भी दिया जायेगा। लेकिन मार्च में इसे बढ़ाकर 4600 प्रति टन बताया जा रहा। इस टैक्स को खासतौर से अतिरिक्त उत्पाद शुल्क यानी कि एसएईडी के तौर पर लागू किया जायेगा। LPG Gas Cylinder के नए रेट की लिस्ट हुई जारी।

Back to top button