Latest

Love Jihad: भोपाल में लव जिहाद का नया खुलासा: हिंदू लड़कियों को फंसा कर रेप और ब्लैकमेलिंग करने वाला गिरोह गिरफ्तार

Love Jihad: भोपाल में लव जिहाद का नया खुलासा: हिंदू लड़कियों को फंसा कर रेप और ब्लैकमेलिंग करने वाला गिरोह गिरफ्तार

Love Jihad: भोपाल में लव जिहाद का नया खुलासा: हिंदू लड़कियों को फंसा कर रेप और ब्लैकमेलिंग करने वाला गिरोह गिरफ्तार।हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनका शोषण और ब्लैकमेल कर दूसरे युवकों के पास भेजने के मामले में नई परतें खुलनी शुरू हो गई हैं। वर्षों से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग झेल रहीं दो नई पीड़िताएं सामने आई हैं। उन्होंने थाने जाकर अपने साथ हुई हैवानियत की शिकायत की है।

इन लड़कियों को फंसाने वाला मुस्लिम युवकों का यह दूसरा गिरोह है। श्यामला हिल्स थाने में दर्ज एफआईआर में पीड़िता ने बताया कि बैरागढ़ क्षेत्र के शाहरुख ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म किया था। बाद में उसने पीड़िता पर अपनी नाबालिग सहेली से उसके दोस्त अयान का रिश्ता बनवाने का दबाव बनाया।

वीडियो बनाकर धमकी दी फिर दूसरे दोस्त के पास भेजा

अयान और नाबालिग के बीच रिश्ता बना तो उसने उसका वीडियो बना लिया। इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसने उसे दूसरे दोस्त अरबाज शेख के पास भेज दिया। शाहरुख युवती से बाणगंगा क्षेत्र में जोया नामक महिला के किराये के कमरे में दुष्कर्म करता था।

जोया, उसका पति फैजान व जावेद नामक व्यक्ति उसका साथ देते थे। पुलिस ने चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं अयान और अरबाज ने नाबालिग का बैरागढ़ क्षेत्र में शोषण किया था, जिसके चलते बैरागढ़ थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस ने पांच पीड़‍िताओं से संपर्क किया

इससे पहले जिन चार पीड़िताओं ने थाने में शिकायत की थी, उनके तार टीआईटी कॉलेज के एक मुस्लिम छात्र के गिरोह से जुड़े हैं। इसमें गिरफ्तार आरोपितों के पास से मिले सबूतों के आधार पर पुलिस ने पांच अन्य पीड़िताओं से भी संपर्क किया है, लेकिन वे बदनामी के डर से सामने आने से बच रही हैं।

पुलिस अधिकारियों का मानना है कि ये मामला सोची-समझी साजिश का हिस्सा हो सकता है। भोपाल के पांच थानों में पांच केस दर्ज किए गए हैं। कुल 12 आरोपित बने हैं और अब तक आठ की गिरफ्तारी हो चुकी है।

सभी चारों जोन में गिरोह के शिकार आए सामने

भोपाल कमिश्नरेट के सभी चारों जोन के अलग-अलग थानों में इस गिरोह के शिकार सामने आ चुके हैं। टीआईटी कॉलेज से जुड़े तीनों प्रकरण जोन-एक व दो में दर्ज हैं, जिनमें फरहान नामक युवक मुख्य आरोपित है। बागसेवनिया, अशोका गार्डन व जहांगीराबाद थाने में दर्ज सभी मामलों में पीड़िताओं का कहना है कि फरहान कालेज में उनका सीनियर था।

उसने दोस्ती के बहाने उनसे दुष्कर्म किया और फिर वीडियो बनाकर उन्हें धमकाते हुए दूसरे मुस्लिम युवकों के पास भेजा। पुलिस की जांच में अब तक सामने आया है कि आरोपित मुस्लिम युवक हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर या दोस्ती करने के बाद उनका दुष्कर्म करते थे।

इस दौरान वे पीड़िताओं के वीडियो बना लेते थे और उनके जरिए ब्लैकमेल कर उन्हें अपने दोस्तों और परिचितों के साथ सोने पर मजबूर करते थे। तीन मामलों में कई आरोपित साझा हैं।

पीड़िताओं के आहत होने की शंका से मामले को रखा गोपनीय

मामले में पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि संवेदनशीलता को देखते हुए मामले को शुरुआत में गोपनीय रखा गया था। तुरंत न तो प्रकरण को मीडिया से साझा किया गया और न ही थाना स्तर पर जांच शुरू करवाई गई।

मामला खबरों में आने से पीड़िताओं के आहत होने की शंका थी, जिससे वे शिकायत से पीछे हट सकती थीं या खुदकुशी भी कर सकती थीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए दूसरी पीड़ित लड़कियों से संपर्क किया जा रहा है। उनके सामने आने से यह सच पता चलेगा कि आरोपित कहीं इसे एक संगठित गिरोह की तरह तो नहीं चला रहे थे। फरार आरोपितों की गिरफ्तारी की जा रही है।

pixelcheck

Back to top button