चालीस दिवसीय अखंड ज्योति के साथ भगवान श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव का हुआ समापन कलश-जवारों के साथ निकली शोभायात्रा, भजन-कीर्तन में निहाल हुए श्रद्धालु

चालीस दिवसीय अखंड ज्योति के साथ भगवान श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव का हुआ समापन कलश-जवारों के साथ निकली शोभायात्रा, भजन-कीर्तन में निहाल हुए श्रद्धाल
कटनी। झूलेलाल चालीहा समिति द्वारा नगर में मनाए जा रहे झूलेलाल चालीहा महोत्सव का समापन आज रविवार 17 अगस्त को कटनी नदी के मसुरहाघाट पर हुआ। इसके पहले प्रारंभ में गुरुनानक वार्ड स्थित झूलेलाल मंदिर से भगवान श्री झूलेलाल जी की अखंड ज्योति व कलश शोभा यात्रा निकाली गई। समाज सेवी संजय खूबचंदानी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि भव्य शोभायात्रा झूलेलाल मंदिर से प्रारंभ होकर जंगल दफ्तर, हीरागंज, सिंधु भवन, सिंधी स्कूल, वरुण भवन, आदर्श कॉलोनी से होते हुए मसुरहा घाट कटनी नदी में जहां विधि विधान के साथ अखंड ज्योति का विसर्जन किया गया। इस शोभा यात्रा का स्वागत रोहरा परिवार, सिंधु नौजवान मण्डल, धर्मलोक हॉस्पिटल एवं जगह-जगह किया गया। मसुरहा घाट में प्रात: 11 बजे से झूलेलाल चालिहा सम्मति व झूलेलाल सेवा सम्मति द्वारा भजन संगीत चित्रांश केसवानी द्वारा प्रस्तुति दी गई, तत्पशात दोपहर 1 बजे गुरु प्रसाद, आम भंडारे का आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में श्रध्दुलुओं ने उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर त्रिलोक चंद भोजवानी, पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंदू लाल जादवानी, महेश बहलानी, अमर चेतवानी, नेवंद ख़ूबचंदानी, हरीश बहलानी, सुरेश गांधी, पूर्व पंचायत अध्यक्ष मोहन बत्रा, विधायक संदीप जायसवाल , रामरतन पायल , नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक , राजकुमार नानकानी, मोहन बजाज मन्नू भैया, शांति नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक चेलानी, गोविंद सचदेवा, राजकुमार माखीजा, समाजसेवी पंकज आहूजा, माधव नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र तीर्थानी, समाज सेवी पीताम्बर टोपनानी पार्षद अवकाश जयसवाल , पार्षद बिट्टू अहमद , पार्षद गोविंद चावला , हीरा सहजवानी, मेंघराज खूबचंदानी, हरीश पंजवानी एलजी ,अशोक बेसानी, अशोक बजाज, भेजु भाई जैसवानी , मनोहर उधवानी, सुरेश रोचलानी, चेतन हिंदुजा, राजकुमार तनवानी, ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राजू शर्मा , प्रेम बत्रा , राजेश आहूजा , मोनी जैसवानी,संजय खूबचंदानी, साजन बजाज , सुशील जसूजा ,आशीष सोनी , आशीष रैकवर ,रुपेश ख़ूबचंदानी, अमर पुरूसवानी, गुलाब आहूजा ,गौतम गलानी, गोप मोटवानी , प्रेम जसूजा ,शंकर लाल आहूजा मदन सेवलानी अजीत केसवानी शांति नगर झूलेलाल नवयुवक मंडल के सभी सदस्य गण सामाजिक संस्थाओं में वरुण संस्था, सिंधु नौजवान मण्डल, सुपर ग्रुप सिंधी भावरन ग्रुप, सुहिंणा सिन्धी ग्रुप एवं नगर के अनेक जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्तिथ रहे।