katniमध्यप्रदेश

उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा भगवान बिरसा मुंडा का जन्मदिवस,पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष विधायक ने दीं जनजातीय गौरव दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी

उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा भगवान बिरसा मुंडा का जन्मदिवस,पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष विधायक ने दीं जनजातीय गौरव दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकार

जनजातीय गौरव यात्राओं के समापन कार्यक्रम से जुड़ेंगे प्रधानमंत्री मोदी जी

कटनी। जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार-वार्ता में भगवान बिरसा मुंडा के 150वें जन्मदिवस पर होने वाले आयोजनों की जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दीपक टण्डन सोनी, बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने दी। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम, जिला मंत्री आशीष गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी आशुतोष शुक्ला, सोशल मीडिया के जिला संयोजक सचिन तिवारी मौजूद थे।

जिलाध्यक्ष दीपक टण्डन ने बताया प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस पूरे देश में मनाया जा रहा है। कल 15 नवम्बर को मध्यप्रदेश में भी इस अवसर पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और मध्यप्रदेश सरकार, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता तथा समाज जन उत्साहपूर्वक इस समारोह को मनाएंगे। जनजातीय गौरव यात्राओं के समापन समारोह से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भी जुड़ेगे। इस अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों में जनजातीय प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जाएगा।

11 नवंबर से निकलीं जनजातीय यात्राओं का समापन

श्री टण्डन ने बताया कि मध्यप्रदेश में भगवान बिरसा मुंडा के 150 वें जन्मदिवस के अवसर पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 11 नवंबर से प्रदेश के 24 जिलों की 47 जनजातीय बहुल विधानसभाओं से जनजातीय गौरव यात्राएं निकाली गईं। कटनी के बड़वारा में खजुराहो लोकसभा सांसद श्री विष्णुदत्त जी शर्मा के नेतृत्व में यह यात्रा निकाली गई। कटनी सहित यात्राएं हरदा, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, बैतूल, कटनी, बुरहानपुर, खंडवा, जबलपुर, उमरिया और देवास जिलों में लगातार 4 दिनों तक निकलीं। इसी के तहत बड़वारा के ढीमरखेड़ा में 15 नवम्बर को भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा तथा प्रधानमंत्री जी के संबोधन पर जिले भर के लोग जुड़ेंगे। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के तहत जनजातीय स्वाभिमान सम्मेलन, विशिष्ठ जनजातीय व्यक्तियों का सम्मान, कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में कार्यक्रम, जनजातीय स्मारकों, देवस्थानों की साफ सफाई, संरक्षण एवं दीपोत्सव किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यात्राओं के दौरान चौपालों का आयोजन और यात्राओं का रात्रि विश्राम गांवों में किया गया। यात्राओं का समापन का मुख्य समारोह 15 नवंबर को जबलपुर और अलीराजपुर में होगा। जिसमे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी शामिल होंगे

25 साल के जीवन में देश-समाज को दिशा दे गए भगवान बिरसा मुंडा: धीरेंद्र सिंह

बड़वारा विधायक धीरेंद्र सिंह ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते कहा कि 25 साल के जीवन में देश-समाज को दिशा दे गए भगवान बिरसा मुंडा। उन्होनें बताया कि बिरसा मुंडा का जन्म 15 नवंबर, 1875 को एक किसान परिवार में हुआ था। उनकी शिक्षा पहले एक मिशनरी स्कूल में हुई, लेकिन बाद में जब उन्हें लगा कि उनकी शिक्षा सही दिशा में नहीं है, तो वे अपने पारंपरिक धर्म की ओर लौट आए। उन्होंने देखा कि आदिवासियों का सामाजिक और आर्थिक शोषण हो रहा है। हमारे सांस्कृतिक ताने-बाने पर हमले हो रहे हैं, तो उन्होंने अंग्रेज सरकार के खिलाफ विद्रोह कर दिया। उन्हें सन् 1900 में गिरफ्तार कर लिया गया और गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद ही उनकी मृत्यु हो गई। भगवान बिरसा मुंडा सिर्फ 25 साल जीवित रहे, लेकिन इतनी कम आयु में उन्होंने देश और समाज को नई दिशा दी। उन्होंने आदिवासी समाज के सुधार के लिए शराबबंदी, चोरी न करने और झूठ से दूर रहने जैसे अनेक नियम बनाए। उनके संघर्ष, त्याग और बलिदान को सम्मान देते हुए आदिवासी समाज के लोग उन्हें ‘धरती आबा’ यानी धरती के भगवान या पिता के रूप में पूजते हैं।

हर क्षेत्र की जनजातीय प्रतिभाओं का करेंगे सम्मान

जनजातीय गौरव दिवस के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने एक विस्तृत कार्य योजना बनाई है, जिनमें पार्टी कार्यकर्ता, जनजातीय समाज के लोग तथा अन्य समाजों के लोग भी सहभागिता करेंगे। उन्होंने बताया कि जनजातीय गौरव दिवस के समापन पर जबलपुर में बड़ा कार्यक्रम होगा, जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भी जुड़ेंगे। उन्होंने बताया कि जनजातीय गौरव दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों की जनजातीय प्रतिभाओं को सम्मानित किए जाने की योजना है। इस कार्यक्रम में हम उन छात्रों से भी इस समारोह में शामिल होने का आग्रह कर रहे हैं, जो मध्यप्रदेश सरकार की योजना के अंतर्गत विदेशों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। सरकार उन्हें भारत आने-जाने का किराया भी देगी। इसके अलावा गायन, वादन, अभिनय आदि क्षेत्रों की प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। विधायक श्री सिंह ने बताया कि जिले में जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से कुल 32 छात्रावास एवं आश्रम संचालित हैं, जिनमें कुल 1505 विद्यार्थियों को आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। जिले में कुल 01 विशिष्ट आवासीय संस्था संचालित है जिसमें माता शबरी कन्या शिक्षा परिसर जिला कटनी अंतर्गत विद्यालय संचालित है। जिसमें कुल 448 विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है बड़वारा विधायक श्री धीरेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि जिला स्तर एवं शासन के प्रयासों से विगत वर्ष (2024-25) में जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों को कोचिंग एवं अध्ययन सुविधा प्रदाय हेतु जैनल आईआईटी एवं नीट जैसी प्रतिस्पर्धा परीक्षा में सफलता दिलाई गई। शिक्षा परिसर कटनी से 04 छात्राओं को प्रथम आवासीय योजना अंतर्गत लाभान्वित किया गया। वर्ष 2024-25 में छात्रा सुष्मिता गोंड का चयन सीट परीक्षा के माध्यम से हुआ है। कक्षा 1 से लेकर महाविद्यालय स्तर तक के कुल 2876 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदाय की जा रही है। महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय विद्यार्थियों जिन्हें छात्रावास सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है ऐसे 203 विद्यार्थियों को आवास सहायता योजना अंतर्गत लाभान्वित किया गया है। पीएम जनमन एवं विशेष आवास योजनाओं में जिले में कुल 01 जनपद पंचायत, 115 ग्राम पंचायतें शामिल किये गये हैं एवं ग्रामीण जनों को सुविधा हेतु पुनरीक्षण की कार्यवाही की जा रही है। कन्या शिक्षा की प्राथमिकता दी जा रही है हेतु 448 छात्राओं को लाभान्वित किया गया है। वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत वर्ष 2609 जनजातीय वर्ग के आवेदकों को वन अधिकार प्रदान किये जाने के साथ-साथ अन्य शासकीय योजनाओं में लाभान्वित किया गया है।

Back to top button