Latest

जगन्नाथ क़े भात पाने लगी रही लम्बी कतारे, आज भंडारे क़े साथ जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव का समापन

जगन्नाथ क़े भात पाने लगी रही लम्बी कतारे, आज भंडारे क़े साथ जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव का समापन

कटनी। भगवान स्वामी जगन्नाथ जी क़े रथ यात्रा महोत्सव क़े आज समापन पर जगन्नाथ चौक स्थित मंदिर मे विशाल भोग भण्डारे का आयोजन जगन्नाथ ट्रस्ट कमेटी द्वारा किया गया।

जिसमे सबसे पहले स्वामी जगन्नाथ जी क़ो आरती कर भोग अर्पित किया गया उसके बाद भंडारे का कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया।

भगवान का प्रसाद प्राप्त करने शहर क़े हजारों की संख्या मे भक्त पहुंचे सुबह से शाम तक श्रद्धांलुओं की भीड़ की कतार लगी रही कमेटी क़े सदस्यों द्वारा सभी लोगो क़ो प्रसाद वितरण का कार्य जारी रहाl

Back to top button