FEATUREDLatest

Loksabha Election Da Hike आम चुनाव के पहले कर्मचारियों की सैलरी में आएगा 50 हजार तक उछाल

Loksabha Election Da Hike आम चुनाव के पहले कर्मचारियों की सैलरी में आएगा 50 हजार तक उछाल

...

Loksabha Election Da Hike लोकसभा आम चुनाव के पहले कर्मचारियों को खुशखबरी मिलेगी। सरकारी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में 50 हजार तक उछाल आएगा।

सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुनाव से पहले केन्द्र की मोदी सरकार केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के अलावा  बेसिक सैलरी में भी वृद्धि पर भी कोई फैसला ले सकती है।  वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर 2.57 है और बेसिक सैलरी 18000 है। केन्द्रीय कर्मचारी  लंबे समय से फिटमेंट फैक्टर को 3.68 तक बढ़ाने की मांग कर रहे है। कर्मचारियों का कहना है कि डीए में वृद्धि के बाद अब बेसिक सैलरी में वृद्धि होना चाहिए क्योंकि सैलरी इसी आधार पर बढ़ती है, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि 1 फरवरी को पेश होने वाले अंतरिम बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण फिटमेंट फैक्टर को लेकर भी कोई ऐलान कर सकती है।

सैलरी में आएगा 50 हजार तक उछाल

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो  7वें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर 3.00 या फिर 3.68 फीसदी तक किया जा सकता है।अगर ऐसा होता है तो बेसिक सैलरी में 8000 का इजाफा होगा, यह 18000 से बढकर 26000 हो जाएगी । उदाहरण के तौर पर, यदि किसी केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है, तो भत्तों को छोड़कर उसकी सैलरी 18,000 X 2.57= 46,260 रुपए का लाभ होगा। 3.68 होने पर सैलरी 95,680 रुपये (26000 X 3.68 = 95,680) हो जाएगी यानि सैलरी में 49,420 रुपए लाभ मिलेगा।3 गुना फिटमेंट फैक्टर होने पर कर्मचारियों की सैलरी 21000 X 3 = 63,000 रुपये होगी। हालांकि अभी तक सरकार की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है।

इसे भी पढ़ें-  श्री जी की भव्य शोभायात्रा के साथ श्री मज्जिनेन्द्र पंच कल्याणक प्रतिष्ठा एवं गजरथ महोत्सव का समापन

2016 में बढ़ाया गया था फिटमेंट 

आखिरी बार केन्द्र सरकार ने 2016 में फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाया था और इसी साल से 7th pay commission को भी लागू किया गया था, जिसके बाद कर्मचारियों बेसिक सैलरी 6000 से बढ़कर 18,000 हो गई थी। बता दे कि फिटमेंट फैक्टर का केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में अहम रोल होता है 7वें वेतन आयोग में जो Pay matrix बने है वे Fitment factor पर बेस्‍ड हैं। फिटमेंट फैक्टर एक कॉमन वैल्यू होती है, जिसे कर्मचारियों की बेसिक पे से गुणा किया जाता है और इसी से उनकी सैलरी कैलकुलेट की जाती है।इससे वेतन में करीब ढाई गुना से अधिक की वृद्धि होती है।

 

Show More
Back to top button