Latestमध्यप्रदेश
Lokayukta Trap पुश्तैनी मकान आवासीय भूमि में यथावत रखने को लेकर पटवारी ने मांगी रिश्वत फंस गया लोकायुक्त के जाल में
Lokayukta Trap पुश्तैनी मकान आवासीय भूमि में यथावत रखने को लेकर पटवारी ने मांगी रिश्वत फंस गया लोकायुक्त के जाल में

Lokayukta Trap टीकमगढ़ में आज सागर की लोकायुक्त टीम ने एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पटवारी अलंकृत पस्तोर शिकायतकर्ता के शिव नगर कॉलोनी स्थित घर पहुंचा था। इसी दौरान लोकायुक्त टीम ने उसे रिश्वत की राशि के साथ पकड़ लिया। सागर लोकायुक्त डीएसपी मंजू सिंह ने बताया 19 जनवरी को शिवम तिवारी ने पटवारी अलंकृत पस्तोर के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी।
पटवारी ने शिकायतकर्ता का पुश्तैनी मकान आवासीय भूमि में यथावत रखने को लेकर शिवम तिवारी से रिश्वत मांगी थी। पहले पटवारी ने 50 हजार रुपए की मांग की थी। बाद में 15000 में सौदा तय हुआ था। रिश्वत की राशि दो किस्तों में देना तय हुआ।
आज पटवारी रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 10 हजार रुपए लेने शिवम तिवारी के शिव नगर कॉलोनी स्थित घर पहुंचा था। जैसे ही शिवम तिवारी ने पटवारी को रिश्वत की राशि दी, इसी दौरान लोकायुक्त टीम ने पटवारी को रंगे हाथ पकड़ लिया।