Lokayukta Raid Mahila Bal Vikas Vibhag : 20 हजार की रिश्वत लेते महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी सहित BLO भी रंगे हाथों गिरफ्तार
रिश्वत लेते BLO गिरफ्तार
लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आज एक बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) को ढ़ाई हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी बीएलओ का नाम विशाली राम कोल है, आरोपी ने अहफाज नाम के व्यक्ति से उसका वोटर आईडी बनवाने के लिए 3000/- रुपए रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत अहफ़ाज ने सोमवार की शाम को लोकायुक्त एसपी से की थी।
लोकायुक्त पुलिस ने आज शासकीय प्राथमिक शाला अधारताल में विशाली राम कोल को ढाई हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त टीआई स्वप्निल दास ने बताया कि सोमवार को शासकीय स्कूल में कैंप लगा था जहां पर वोटर आईडी कार्ड बन रहें थे। इसी कैंप में अहफाज ने वोटर आईडी के लिए अप्लाई किया गया था जहां पर कि उससे 3 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। लोकायुक्त पुलिस की इस कार्रवाई के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।
Lokayukta ट्रैप दल सदस्यों ने योजना बनाकर किया Trap
- उप पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप झरवड़े, निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक रेखा प्रजापति रेखा एवं 5 सदस्यीय दल लोकायुक्त जबलपुर