FEATUREDLatest

Lokayukta Raid In Seoni: बिजली कंपनी के सहायक यंत्री और कम्प्यूटर आपरेटर 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

...

Lokayukta Raid In Sioni: बिजली कंपनी के सहायक यंत्री और कम्प्यूटर आपरेटर 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कि‍या।

लोकायुक्त विशेष स्थापना दल जबलपुर ने सोमवार शाम करीब 5 बजे बिजली कंपनी के सहायक यंत्री शैलेन्द्र नाथ सल्लाम और उसके सहयोगी कम्प्यूटर आपरेटर मयंक साहू को 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

बिजली ठेकेदार कलीम खान द्वारा ताखला गांव में किसानों के खेत में स्थापित ट्रांसफार्मर और 11 केवी बिजली लाइन हैंडओवर लेने के एवज में सहायक यंत्री सल्लाम द्वारा रिश्वत मांगी गई थी, जिसकी शिकायत पीड़ित ठेकेदार द्वारा लोकायुक्त जबलपुर में दर्ज कराई गई थी। लोकायुक्त की कार्रवाई से बिजली कार्यालय छपारा में हड़कंप मच गया।

 

 

लोकायुक्त दल के प्रभारी डीएसपी दिलीप झलबड़े ने मीडिया को बताया कि मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के लखनादौन संभाग के अधीनस्थ छपारा कार्यालय में कार्यरत सहायक यंत्री शैलेन्द्र नाथ सल्लाम और कम्प्यूटर आपरेटर मयंक साहू को रिश्वत के 60 हजार रुपये लेते लोकायुक्त दल ने गिरफ्तार किया है।

विद्युत वितरण केंद्र छपारा के ताखला गांव में बिजली ठेकेदार कलीम खान द्वारा दो किसानों के खेत में 11 केवी बिजली लाइन और ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। मप्र विद्युत वितरण कंपनी से वैधानिक अनुमति लेकर निर्धारित शुल्क ठेकेदार द्वारा विभाग में जमा करा दी गई थी। इसके बाद भी सहायक यंत्री सल्लाम द्वारा बिजली लाइन और ट्रांसफार्मर अपने हैंड ओवर लेने के बदले बिजली ठेकेदार कलीम खान से रिश्वत मांगी गई थी।

इसे भी पढ़ें-  विद्युत सुरक्षा नियमो से अवगत हुए लिटिल सनशाइनर्स

बिजली ठेकेदार से मिली शिकायत का परीक्षण करने के बाद सोमवार शाम जब लोकायुक्त दल कार्रवाई करने बिजली कंपनी के छपारा कार्यालय पहुंचा, तो सहायक यंत्री सल्लाम ने अपने पास बैठे कम्प्यूटर आपरेटर मयंक साहू को रिश्वत के 60 हजार रुपये ठेकेदार से दिलवा दिए। इसके बाद लोकायुक्त दल ने दोनों को रिश्वत के 60 हजार रुपये नकद राशि समेत दबोच लिया।

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button