Lok Sabha LIVE Video: वीडियो में देखिए वो पल, जब लोकसभा की विजिटर्स गैलरी में स्मोक बम लेकर कूदा शख्स, घबरा गए सांसद

Lok Sabha LIVE Video: वीडियो में देखिए वो पल, जब लोकसभा की विजिटर्स गैलरी में स्मोक बम लेकर कूदा शख्स, सांसद घबरा गए। संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान 1 युवक विजिटर्स गैलरी से कूद कर सांसदों की ओर भागने लगे। युवक लोकसभा में पीछे की बैंचों पर कूदते हुए आगे की ओर जाने लगा। इससे हड़कंप मच गया। तत्काल कार्यवाही रोक दी गई। यह हरकत ऐसे दिन की गई है जब 2001 में आज ही के दिन संसद भवन पर हमला हुआ था।
युवक अपने जूते में छिपाकर स्मोक बम लाया था। उसने पीले रंग का धुआं छोड़ा। मैसूर के सांसद प्रताप सिम्हा के जरिए पास बनाकर युवक संसद भवन तक पहुंचा थ। आरोपी युवक का नाम सागर है। जबकि एक महिला और एक युवक ने संसद भवन के बाहर प्रदर्शन किया। युवक का नाम अमोल शिंदे है जो महाराष्ट्र के रहने वाला है। युवती की पहचान नीलम के रूप में की गई है जो हरियाणा की रहने वाली है। तीनों से पूछताछ जारी है।
#WATCH | An unidentified man jumps from the visitor's gallery of Lok Sabha after which there was a slight commotion and the House was adjourned. pic.twitter.com/Fas1LQyaO4
— ANI (@ANI) December 13, 2023
#WATCH | An unidentified man jumps from the visitor’s gallery of Lok Sabha after which there was a slight commotion and the House was adjourned. pic.twitter.com/Fas1LQyaO4