Latestkatni

Lok Sabha Election Katni LIVE Voting: कटनी में 1 बजे तक 36 फीसदी मतदान, 92 साल की दादी ने पोलिंग बूथ जाकर मतदान किया

Lok Sabha Election Katni LIVE Voting: कटनी में 1 बजे तक 36 फीसदी मतदान, 92 साल की दादी ने पोलिंग बूथ जाकर मतदान किया

MP Lok Sabha Election LIVE Voting: कटनी में दोपहर एक बजे तक जिले के तीनों विधानसभाओं पर मतदान का प्रतिशत 36 प्रतिशत रहा। जिसमें मुड़वारा विधानसभा में 35.87%, बहोरीबंद में 38.01%, विजयराघवगढ़ में 37.43 प्रतिशत मतदान हुआ।

IMG 20240426 WA0037

आज लोकसभा के दूसरे चरण के मतदान में खजुराहो लोकसभा के मुड़वारा विधानसभा के ग्राम मड़ई में पोलिंग बूथ क्रमांक 49 में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राहुल दुबे ने अपनी “92 वर्षीय दादी” के साथ मैंने अपने मतदान केंद्र जाकर अपने मतदान का सदुपयोग किया।

 

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। यह क्रम सुबह 7 बजे से आरंभ हो गया था। इस चरण में होशंगाबाद, रीवा, सतना, खजुराहो, दमोह और टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर मतदान होगा।

इन 6 सीटों पर 80 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। यहां एक करोड़ 11 लाख 62 हजार 460 मतदाता अपना सांसद चुनने के लिए वोट करेंगे। मध्‍य प्रदेश के कई शहरों में मतदाताओं में उत्‍साह देखा गया है। अनेक स्‍थानों पर दूल्‍हा-दुल्‍हन विवाह से पहले, बरात से पहले एवं बाद भी वोट डालते पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

Back to top button