katniLatest

Lok Sabha Election 2024 Katni Voting LIVE: बूथ क्रमांक 97 में 95 वर्ष की शीला देवी खरे ने किया मतदान, लोगों को दिया संदेश

Lok Sabha Election 2024 Katni Voting LIVE: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी हैवहीं कटनी में बढ़ चढ़कर मतदान करने वृद्ध पहुंच रहे हैं।

 

शहर के कनकने स्कूल में बूथ क्रमांक 97 में 95 वर्ष की शीला देवी खरे ने पैदल चल कर केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया एवं लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करती हुई दिखाई पड़ रही है लोगों से अपील की है कि बढ़ चढ़कर मतदान करने अवश्य पहुंचे। श्रीमती शीला देवी खरे पत्रकार योगेश खरे की मां एवम एडवोकेट यश खरे की दादी है जोकि 1929 का जन्म है

IMG 20240426 WA0039

पहली बार वोट करने बाले युवाओं ने कहा

सारे काम छोड़ दो,
सबसे फैले वोट दो,

लोकसभा चुनाव के लिए आज 26 अप्रैल को मतदान कराया जा रहा है। मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, खासकर युवा मतदाता, जो पहली बार मतदान करते हुए अपनी पसंद के उम्मीदवार का चुनाव कर रहे हैं। सरस्वती स्कूल में बनाये गए मतदान केंद्र में आज नई बस्ती कटनी निवासी 20 वर्षीय साहिल खूबचंदानी एवं आदित्य खूबचंदानी ने पहली बार लोकसभा का वोट डालकर लोकतंत्र के महापर्व मैं हिस्सा लिया

 

 

 

 

 

Back to top button