SportsFEATUREDLatestक्रिकेटखेलराष्ट्रीय

LIVE IND W vs SL W: दीप्ति-अमनजोत ने संभाली क्रीज, टीम इंडिया की वापसी जारी

LIVE IND W vs SL W: दीप्ति-अमनजोत ने संभाली क्रीज, टीम इंडिया की वापसी जारी

LIVE IND W vs SL W: दीप्ति-अमनजोत ने संभाली क्रीज, टीम इंडिया की वापसी जारी। श्रीलंका के खिलाफ महिला विश्व कप के पहले मैच में भारत की पारी लड़खड़ा गई है। भारत ने 124 रन के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिए हैं। चामरी अट्टापट्टू ने ऋचा घोष को आउट कर भारत को छठा झटका दिया। ऋचा छह गेंदों पर दो रन बनाकर आउट हुईं। भारत ने चार रन के अंदर चार विकेट गंवा दिए हैं और टीम मुश्किल में नजर आ रही है।

06:07 PM, 30-SEP-2025
IND W vs SL W ODI Live Score: एक ही ओवर में भारत को तीन झटके
इनोका रानावेरा ने एक ही ओवर में भारतीय टीम को तीन झटके दिए हैं। भारत की पारी का 26वां ओवर डालने आईं रानावेरा ने पहले हरलीन को आउट किया और फिर अगली ही गेंद पर जेमिमा को बोल्ड किया। रानावेरा हैट्रिक पूरी नहीं कर सकीं, लेकिन दो गेंद बाद ही उन्होंने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को पवेलियन की राह दिखाई। हरमनप्रीत 19 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 21 रन बनाकर आउट हुईं।

06:04 PM, 30-SEP-2025
IND W vs SL W ODI Live Score: जेमिमा खाता खोले बिना आउट
इनोका रानावेरा ने भारत को लगातार दो गेंदों पर दो झटके दिए हैं। रानावेरा ने पहले हरलीन देओल को कविष्का दिलहारी के हाथों कैच कराया और फिर अगली ही गेंद पर जेमिमा रॉड्रिग्ज को बोल्ड कर दिया। जेमिमा खाता भी नहीं खोल सकीं। भारत ने इस तरह 121 रन पर चार विकेट गंवा दिए हैं। रानावेरा हालांकि हैट्रिक पूरी नहीं कर सकीं।

06:02 PM, 30-SEP-2025
IND W vs SL W ODI Live Score: हरलीन अर्धशतक से चूकीं
भारत को हरलीन देओल के रूप में तीसरा झटका लगा है। हरलीन अच्छी बल्लेबाजी कर रही थीं और अर्धशतक की ओर बढ़ रही थीं, लेकिन वह इससे चूक गईं। हरलीन 64 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 48 रन बनाकर आउट हुईं।

05:37 PM, 30-SEP-2025
IND W vs SL W ODI Live Score: भारत को दूसरा झटका
भारतीय टीम को प्रतिका रावल के रूप में दूसरा झटका लगा है। प्रतिका और हरलीन के बीच अच्छी साझेदारी पनप रही थी। प्रतिका 59 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाकर आउट हुईं। अब हरलीन का साथ देने कप्तान हरमनप्रीत कौर उतरी हैं। LIVE IND W vs SL W: दीप्ति-अमनजोत ने संभाली क्रीज, टीम इंडिया की वापसी जारी

Back to top button