Latestमध्यप्रदेश

Live Home Voting कटनी जिले में घर बैठे बुजुर्गों ने किया मतदान, निर्वाचन आयोग की सुविधा को सराहा

Home Voting घर बैठ बुजुर्गों ने किया मतदान, निर्वाचन आयोग की सुविधा को सराहा

Live Home Voting खजुराहो लोकसभा के अंतर्गत आने वाले तीन विधानसभा क्षेत्र क्रमशः मुड़वारा, बहोरीबंद और विजयराघवगढ़ में आज सोमवार को होम वोटिंग जारी है। बुजुर्गों के लिए निर्वाचन आयोग ने यह सुविधा प्रदान की है। कटनी में साढ़े 4 सौ से अधिक बुजुर्ग या विकलांग मतदाता पंजीकृत हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर अवि प्रसाद की देख रेख में यह वोटिंग प्रक्रिया जारी है।

होम वोटिंग मतदाता की जानकारी

IMG 20240415 WA0024

भारत के निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने लोकसभा चुनाव 2024 में पहली बार बुजुर्गों और दिव्‍यांगजनों के लिए घर पर मतदान की सुविधा प्रदान कर रहा है। 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता और 40 प्रतिशत बेंचमार्क दिव्‍यांगता वाले दिव्‍यांगजन(पीडब्ल्यूडी) वैकल्पिक घर से मतदान करने सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इस श्रेणी के मतदाताओं ने पहले और दूसरे चरण के मतदान के लिए अपना वोट डालना शुरू कर दिया है।

यह पहल चुनावी प्रक्रिया की समावेशिता व पहुंच सुनिश्चित करने और लोकतांत्रिक भागीदारी को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रगति है। देश भर में 81 लाख से अधिक 85+ वृद्ध मतदाता और 90 लाख से अधिक दिव्‍यांग मतदाता पंजीकृत हैं।

Back to top button