छोटे सनशाइनर्स ने देखी मुफासा द लायन किंग मूवी, सनशाइन एकेडमी प्रबंधन ने किया आयोजन

कटनी। नगर निगम के सामने रायबाड़ा स्थित सनशाइन एकेडमी के सभी छात्रों को आज मुफासा द लायन किंग मूवी दिखाई गई। सभी बच्चों इस फिल्म को देखने के लिए बहुत ही ज्यादा उत्साहित थे।सनशाइन एकेडमी ने हर साल की तरह अपने सभी बच्चों को फिल्म दिखाने का आयोजन किया। सभी बच्चों की पसंदीदा लायन किंग फिल्म का नया भाग मुफासा द लायन किंग को दिखाया गया। सभी बच्चों ने इस भाग को बहुत दिल से देखा। ये फिल्म द लायन किंग मुफासा के बारे में बतलाती है कि वो कितना निडर है बच्चों ने ये भी जाना कि हमें हालात से डरना चाहिए, ना ही कभी पीछे हटना चाहिए, हमें उसका डेट क्र समान करना चाहिए। सभी सनशाइनर्स को आज बहुत मजा आया। विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं ने बच्चों को मुफासा द लायन किंग की जानकारी दी, जिसे सुनकर बच्चे बहुत ही खुश हुए। विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की बच्चों के बेहतर प्रदर्शन व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शिक्षिकाओ के सहयोग से ये कार्यक्रम सफलता से शुभारम्भ हुआ। उन्होंने सभी बच्चों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर स्कूल की निर्देशिका श्रीमती जूही जैन और वाईस प्रिंसिपल श्रीमती शबनम अख्तर की उपस्तिथि रही उन्होंने सभी बच्चों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।