एमपी के नर्सिंग घोटाले के व्हिसलब्लोवर और कांग्रेस नेता रवि परमार का एक वीडियो वायरल होने से हड़कंप मचा है. इस वीडियो को लेकर खुद रवि परमार ने टीवी9 से एक्सक्लूसिव बातचीत की है. उन्होंने अपना पक्ष रखा है. उधर कांग्रेस नेता उनके खिलाफ हो गए हैं।
मध्य प्रदेश के सबसे चर्चित घोटाले यानी नर्सिंग घोटाले लगातार सुर्खियों में हैं. लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक इसे लेकर प्रदर्शन कर रही है. इस घोटाले को उजागर करने वाले कांग्रेस नेता रवि परमार को तो सभी जानते हैं. रवि ने घोटाले को लेकर सबूत जुटाए और हाई कोर्ट भी पहुंचे. यहां तक कि प्रदर्शन के दौरान जेल भी गए. रवि इस जांच में व्हिसलब्लोवर भी हैं. लेकिन अब उसी रवि परमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वायरल वीडियो को स्टिंग ऑपरेशन बताया जा रहा है. इस वीडियो में रवि परमार कह रहे हैं- सारंग राजनीति का शिकार हो गया, उसने कोई पैसा वैसा नहीं कमाया. कई लोग विश्वास सारंग के खिलाफ मेरे पास AI के माध्यम से ऑडियो और वीडियो लेकर आते हैं, फर्जी डॉक्यूमेंट लेकर आते हैं.
राजा साहब ने कहा था- छोड़ेंगे नहीं उसको
रवि परमार आगे कहते हैं- सांरग ने कहां पैसे लिए? वो तो राजनीति का शिकार हो गया. राजा साहब से लड़ाई ली उसने, राजा साहब के पीछे पड़ गया, राजा साहब के खिलाफ प्रचार करने राजगढ़ गया, राजा साहब ने मुझसे कहा- छोड़ेंगे नहीं उसको, निपटाएंगे. कांग्रेस तो छोड़ो बीजेपी वाले भी पीछे पड़े हैं।
इस वायरल वीडियो के बारे में जब टीवी9 भारतवर्ष के संवाददाता ने रवि परमार से पूछा कि क्या ये वीडियो फर्जी है? तो रवि ने कहा- नहीं, ये बहुत लंबा वीडियो था मगर इसका एक हिस्सा दिखाया गया. उनसे अगला सवाल ये था कि क्या आप वीडियो को लेकर साइबर थाने जाएंगे? तो रवि परमार ने कहा- कि मैं पहले भी कुछ मामलों को लेकर कोर्ट गया हूं. कुछ भी नहीं होता है इसलिए नहीं जाऊंगा.
कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने दी केस की धमकी
हालांकि दूसरी तरफ कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने इस वीडियो को फर्जी बताया है. उन्होंने कहा कि हम इसकी शिकायत पुलिस थाने में करेंगे. सुनवाई नहीं हुई तो फिर कोर्ट जाएंगे. फिलहाल कांग्रेस जिस रवि परमार के सहारे नर्सिंग घोटाले को लेकर विश्वास सारंग को घेर रही थी वीडियो आने के बाद अब खुद ही घिरती नजर आ रही है.