Latest

होटल में परोसी जा रही थी शराब, पुलिस ने मारी रेड, जाम टकराते मिले शराबी

होटल में परोसी जा रही थी शराब, पुलिस ने मारी रेड, जाम टकराते मिले शराबी

कटनी। होटल में परोसी जा रही थी शराब, पुलिस ने मारी रेड, जाम टकराते मिले शराबी , शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड चौकी के पास संचालित एक होटलों में सजी महफिल में जाम टकराने वालों का नशा उस समय उतर गया जब पुलिस ने दनादन दबिश दे दी। पुलिस की अचानक रेड से जहां होटल संचालक में हड़कंप मच गया, पुलिस के सामने किसी एक भी न चली। होटलों में शराबखोरी करते मिले लोगों को थाने लाया गया।

दरअसल, गुरुवार की रात पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारी को एक साथ ही अनावश्यक एकत्र हुए अराजक तत्वों, हवाबाजों, अनियंत्रित गति से वाहन चलाने वालों तथा रात्रि में अनावश्यक घूमने वाले लोगों, संदिग्ध व्यक्तियों सहित अवैध शराब के विरुद्ध पर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इसी दौरान कोतवाली थाना प्रभारी के नेतृत्व मे गठित स्पेशल टीम ने शहर के होटल पर एकसाथ दबिश दी देकर होटल में ब्लैंक सर्च रहा। पुलिस की एक साथ दनादन होटलो और भोजनालय मे दबिश से हड़कंप मच गया।

मौके पर पकड़े गए दर्जन से ज्यादा ने पहले हेकड़ी दिखाने की कोशिश की। लेकिन, कुछ ही देर में रसूख का नशा उतर गया। पुलिस कार्रवाई के आगे उनकी एक न चली। अंतत: सभी शराब पीने वालों को थाने ले जाया गया और कार्रवाई शुरू की गई। कार्रवाई कोतवाली पुलिस के द्वारा करने से बस स्टैंड चौकी और आबकारी की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं।

बस स्टैंड चौकी स्थित गुप्ता भोजनालय से शराब की बोतलें व अन्य सामान भी बरामद किया गया। सूत्रों के अनुसार भोजनालय
चल रही शराब पिलाने की खबर के बाद कोतवाली पुलिस दल बल के साथ पहुंची। कार्रवाई में करीब दो दर्जन शराबियों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान होटलों से शराब की बोतलें भी बरामद की गईं। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश प्रदान किए गए है कि सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में नियमित रूप से भ्रमण कर जनता से जनसंवाद करेंगे। अवैध गतिविधियों शराब, जुआ सट्टा, मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ और सख्ती से कार्रवाई की जाए। खुले में शराब पीने वालों, असामाजिक तत्वों और दहशत फैलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाए। सभी थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्र के आसूचना संकलन को और मजबूत करे। छोटी से छोटी सूचना को गंभीरता से लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए

थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्रों में गुण्ड़ो को चिन्हित कर उनके विरूद्व कार्यवाही सुनिश्चित करें। थाना क्षेत्रों में किसी गंभीर अपराध के घटित होने पर संबंधित थाना प्रभारी एवं संबंधित राजपत्रित अधिकारी पुलिस आवश्यक रूप से मौका मुआयना करें। थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी थाना प्रभारी स्वंय रात्रि में थाना क्षेत्रों में लगने वाली गश्त को प्रभावी रूप से करवाना सुनिश्चित करें।

Back to top button