katniमध्यप्रदेश

शराब दुकान के आसपास आबाद चखना सेंटरों में पिलाई जा रही शराब, बस स्टेंड पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर सड़क किनारे झलक रहे जाम

...

शराब दुकान के आसपास आबाद चखना सेंटरों में पिलाई जा रही शराब, बस स्टेंड पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर सड़क किनारे झलक रहे जा

कटनी। शहर में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था के बाद भी पुलिस व प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है और आबकारी विभाग भी मूकदर्शक बना हुआ है। सरकारी संरक्षण में बस स्टेंड क्षेत्र स्थित शराब दुकान के आसपास दर्जनों चखना दुकानों का संचालन बेखौफ किया जा रहा है। जहां ग्राहकों को चखना के साथ शराब पीने के लिए डिस्पोजल व पानी पाऊच व बोतल उपलब्ध कराई जा रही है। सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि जिले भर में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने वाली पुलिस इन चखना सेंटरों की ओर ध्यान तक नहीं दे रही है। जहां सुबह से लेकर देररात तक शराब खोरी सड़क किनारे होती है। सुरा प्रेमी शराब दुकान से शराब खरीदने के बाद बस स्टेंंड पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर आबाद इन चखना सेंटरों में जाते हैं और सड़क किनारे बैठकर व खड़े होकर आराम से शराब का सेवन करते हैं। इसके अलावा बस स्टेंंड क्षेत्र स्थित कई ऐसी होटलें व भोजनालय भी हैं। जहां शराब खोरी कराई जाती हैं लेकिन इस ओर न तो पुलिस ध्यान दे रही और न ही आबकारी विभाग का ध्यान इस ओर है। जिसके कारण बस स्टेंड क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है। खासकर ऐसे समय में भी सड़क किनारे आबाद चखना सेंटरों पर शराब पिलाई जा रही है, जब प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है और हजारों यात्री प्रतिदिन कटनी होते हुए गंगा स्नान करने प्रयागराज रवाना हो रहे हैं। क्षेत्रीय रहवासियों सहित बस स्टेंड क्षेत्र के व्यापारियों ने चखना सेंटरों पर कराई जा रही शराब खोरी का ध्यान पुलिस अधीक्षक व आबकारी अधिकारी की ओर आकर्षित कराते हुए कार्रवाई की मांग की है।

 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button