अजब गजबFEATUREDkatniLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

वायरल होने की चाह में चली गई ज़िंदगी, रेलवे ट्रैक पर बना रहे थे रील

वायरल होने की चाह में चली गई ज़िंदगी, रेलवे ट्रैक पर बना रहे थे रील

15 May 2025: वायरल होने की चाह में चली गई ज़िंदगी, रेलवे ट्रैक पर बना रहे थे रील। निशांत राजपूत, सिवनी. लोगों को रील्स का ऐसा चस्का लगा हुआ है कि वो कुछ भी कंटेंट बनाने से नहीं कतरा रहे हैं. चंद लाइक्स के लिए वो अपने जान को दांव पर लगा रहे हैं. रील्स का पागलपन लोगों को मौत के मुंह की ओर खींच रहा है. कुछ ऐसा ही मामला सिवनी जिले से सामने आया है. जहां एक युवक को रेल पटरी पर रील बनाना महंगा पड़ गया. ट्रेन की चपेट में आने से उसकी जान चली गई

वायरल होने की चाह में चली गई ज़िंदगी, रेलवे ट्रैक पर बना रहे थे रील

फैशन में गलती न करें, शरीर के इन 5 हिस्सों पर टैटू बनवाना है खतरे का संकेत

दरअसल घटना घंसौर थाना की है. बताजा रहा है कि 2 युवक पटरी पर रील्स बना रहे थे और फोटो खिंचवा रहे थे. तभी ट्रेन को आता देख दोनों वहां से हट गए और ट्रेन के निकल जाने के बाद फिर फोटो खिंचवाने लगे. उसी समय अचानक पीछे से एक डेमो ट्रेन आ गई. एक युवक ने छलांग लगाकर जान बचा ली. लेकिन दूसरा युवक ट्रेन से टकरा गया और उसकी मौत हो गई.

इसके बाद युवक ने तुरंत हादसे की जानकारी पुलिस को दी. इधर, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है और घटना की सूचना परिजनों को भी दे दी है. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Back to top button