LIC Policy Personal Loan एलआईसी बीमा पॉलिसी पर मिल सकता है पर्सनल लोन जानिए क्या करना होगा
बता दे की आज के टाइम में सभी बैंक बहुत ही आसानी से अपने ग्राहकों को ऋण की सुविधा देते है। अगर में आपसे कहूँ की अब तो LIC भी अपने ग्राहकों को लोन देती तो आपको ये बात को जान कर शायद अजीब लगे। आज के हमारे ये आर्टिकल में ये बताने जा रहे जिसमे आपको ये जानकारी भी उपलब्ध भी करायेगे। LIC से लोन भी ले सकेंगे। LIC Policy Personal Loan एलआईसी बीमा पॉलिसी पर मिल सकता है पर्सनल लोन जानिए क्या करना होगा।
LIC Personal Loan 2024
अब LIC भी अपने ऐसे ग्राहकों को Personal Loan की सुविधा दे रही जिनको इस संस्थान में Policy का फायदा भी होगा। इस और से LIC से लोन लेना चाहते हो तो उसके लिए आपको ये संस्थान द्वार मांगी जाने वाली कुछ जरुरी पात्रताओं को पूरा करना अनिवार्य भी होगा।
LIC Policy Personal Loan कैसे ले
आप भी LIC से lone लेना चाहते हो तो उसके लिए आपके पास कम से कम LIC की एक ववेलिड पालिसी होनी बहुत ही अनिवार्य बताई जा रही है। अगर आपके पास LIC की Policy हो तो आप भी आसानी से ये लोन भी ले सकेंगे। LIC Policy Personal Loan एलआईसी बीमा पॉलिसी पर मिल सकता है पर्सनल लोन जानिए क्या करना होगा।
SIP की ये लाजवाब स्कीम में 10 हजार का निवेश करने पर इतने टाइम बाद मिलेंगे 2.6 करोड़ का तगड़ा फंड
LIC Loan की विशेषताएं
- LIC Policy Personal Loan पर आपको कितना ब्याज देना होगा।
- अब ये संस्थान केवल मोजुदा LIC Policy Holder को ही लोन देती है और वो Policy 3 वर्ष पुरानी होनी अनिवार्य है।
- LIC Policy Personal Loan से आपको कितना लोन मिलेगा वो आपके Surrender Value पर निर्भर करेगा।
- लोन लेने के बाद LIC आपको Policy को गिरवी रखती होगी। जिससे आपके पालिसी की LIC को सकेंगे।
- LIC Policy Personal Loan अगर आपके लोन की राशी आपकी सरेंडर राशी से अधिक हो जाती है।
Yamaha की बत्ती बुझाने लॉन्च हुई Bajaj Pulsar की सॉलिड बाइक धाकड़ फीचर्स के साथ
LIC Policy Personal Loan के लिए पात्रताएं
- आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी अनिवार्य है।
- जिसके मुताबित आवेदक के पास एक वैध LIC Policy होना बहुत ही अनिवार्य बताई जा रही है।
- जिसके अलावा Loan की राशी उपलब्ध करने हेतु LIC Policy की Surrender Amount भी होना अनिवार्य बताई जा रही है।
- आपके एक वैध LIC Policy होने के साथ ही वो कम से कम 3 वर्ष पुरानी होनी चाहिए। जिसमे 3 Policy का भुगतान भी किया जायेगा।
LIC Policy Personal Loan किन-किन Policy पर ऋण की सुविधा
- जीवन प्रगति।
- जीवन लाभ।
- सिंगल-प्रीमियम एंडोमेंट प्लान।
- न्यू एंडोमेंट प्लान।
- न्यू जीवनआनंद।
- जीवन रक्षक।
- लिमिटेड प्रीमियम एंडोमेंट प्लान जीवन लक्ष्य।
LIC Policy Personal Loan दस्तावेज
- आवेदन पत्र और एक लेटेस्ट फोटो।
- ओरिजिनल पालिसी बांड और डॉक्यूमेंट।
- पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड इत्यादि।
- निवास प्रमाण पत्र जैसे बिजली बिल और राशन कार्ड।
- आय का प्रमाण यथा बैंक स्टेटमेंट और ITR इत्यादि।