आइए जानते हैं किन वर्कआउट से दूर करेंगे पीसीओएस
1. वॉकिंग या रनिंग
वॉकिंग और रनिंग शानदार कार्डियो एक्सरसाइज है, जो कैलोरी बर्न और वेट लॉस में मददगार है। यह तनाव के हार्मोन कोर्टिसोल के लेवल को कम करते हैं, जिससे आप रिलैक्स महसूस करेंगी। यह दोनों ही एक्सरसाइज इंसुलिन रेजिस्टेंस में भी सुधार करती हैं।
2. योग
योग न सिर्फ पीसीओएस को दूर करने और वेट लॉस में मददगार है, बल्कि ये आपके पूरी सेहत में सुधार लाता है। योग तनाव कम करने, शरीर में फैलेक्टिबलिटी लाने और मांसपेशियों को मजबूत करने में मदद करता है। इसका असर आपको बहुत जल्द अपनी फिजिकल और मेंटल हेल्थ पर नजर आने लगता है।
आइए जानते हैं किन वर्कआउट से दूर करेंगे पीसीओएस
3. स्विमिंग
समर सीजन में स्विमिंग का अपना मजा है। यह एक बेहतरीन एक्सरसाइज है। यह आपके ज्वाइंट्स पर दबाव डाले बिना कैलोरी बर्न करने में मदद करती है। साथ ही मांसपेशियों को भी मजबूत बनाती है।
4. साइकिलिंग
जिम के एसी में साइकिल चलाना फायदेमंद है, लेकिन खुली हवा में असली साइकिल पर सैर करने का मजा ही दूसरा है। यह एक शानदार आउटडोर वर्कआउट है। यह कार्डियो एक्सरसाइज तेजी से आपका वेट लॉस करती है। इससे आपके शरीर के निचले हिस्से की भी एक्सरसाइज हो पाती है।