Health

आइए जानते हैं किन पोषक तत्वों की कमी मेटाबॉलिज्म को कर सकती हैं स्लो

https://www.instagram.com/yash_bhart_news?igsh=MWYyYTZiemUzNzZrag==

1. विटामिन डी

विटामिन डी कैल्शियम के अब्जॉर्प्शन और हड्डियों की सेहत के लिए जरूरी है। इसी के साथ यह ग्लूकोज अब्जॉर्प्शन में भी सुधार करता है, जिससे मेटाबॉलिज्म भी हेल्दी रहता है। विटामिन डी इम्यूनिटी बूस्टर है। इसके नियमित सेवन से मूड अच्छा रहता है और टेंशन दूर होती है। विटामिन डी की कमी से मेटाबॉलिज्म स्लो हो सकता है। इसलिए नियमित रूप से हर दिन सुबह की धूप का 15 से 20 मिनट सेवन करना चाहिए। साथ ही फिश आयल, फैटी फिश, एग यॉक, पनीर, खमीर उठे भोजन का सेवन ज्यादा करना चाहिए।

READ MORE : http://आकर्षक फीचर्स के साथ जबरदस्त इंटीरियर लेकर आई Tata Nexon 2024 , जाने कीमत और आकर्षक लुक

2. मैग्नीशियम

मैग्नीशियम एनर्जी प्रोडक्शन और मसल बिल्ड अप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह नर्वस सिस्टम को हेल्दी रखता है। साथ ही ब्लड शुगर को भी कंट्रोल करता है। मैग्नीशियम की कमी से मेटाबॉलिज्म पर असर पड़ता है। इससे थकान, मांसपेशियों में ऐंठन और अनिद्रा की शिकायत भी हो सकती है। साबुत अनाज, पत्तेदार हरी सब्जियां, फलियां, नट्स, सीड्स आदि मैग्नीशियम से भरपूर होते हैं।

आइए जानते हैं किन पोषक तत्वों की कमी मेटाबॉलिज्म को कर सकती हैं स्लो

3. प्रोटीन

प्रोटीन मेटाबॉलिज्म में शामिल एंजाइम और हार्मोन का बैलेंस बनाने का काम करता है। यह मांसपेशियों के निर्माण और मरम्मत के लिए जरूरी है। यह एनर्जी प्रोडक्शन में भी भूमिका निभाता है। ऐसे में जरूरी है कि आप प्रोटीन को अपनी डेली डाइट में शामिल करें। डेयरी प्रोडक्ट्स के साथ ही दालों, फलियों, बादाम आदि में भरपूर प्रोटीन होता है।

read more- कड़क फीचर और शानदार माइलेज के साथ मार्केट में तहलका मचाने आ गई है , Hero Xtreme 100 Bike जाने इसकी कीमत ?

4. जिंक

सही मेटाबॉलिज्म के लिए जिंक भी बेहद जरूरी है। जिंक 100 से ज्यादा एंजाइमों का एक को-फैक्टर है जो शरीर में विभिन्न मेटाबॉलिज्म रिएक्शन को कंट्रोल करता है। इनमें से कुछ एंजाइम भोजन के पाचन और पोषक तत्वों के अब्जॉर्प्शन में मदद करते हैं, जबकि बाकी एनर्जी प्रोडक्शन और हार्मोन बैलेंस का काम करते हैं। इसलिए अपनी डेली डाइट में पंपकीन सीड्स, काजू, छोले आदि का सेवन ज्यादा करना चाहिए।

Back to top button