1. शरीर का वजन कम होने लगना (Unexplained Weight Loss)
बिना किसी स्पष्ट कारण के तेजी से वजन कम होना एक चिंताजनक संकेत हो सकता है। यह कोलन कैंसर का एक प्रारंभिक लक्षण हो सकता है। अगर आपका वजन भी अपने आप कम होने लगा है, तो आपको एक बार डॉक्टर के पास जाकर अच्छे से जांच करा लेनी चाहिए।
Fortuner का बाजा बजाने पेश हुई खास फीचर्स वाली Maruti Alto K10 कार
2. पेट के निचले हिस्से में दिक्कत (Pain In The Bottom Of Stomach)
अगर आपके पेट के निचले हिस्से में लगातार दर्द, ऐंठन, या असहजता महसूस होती है, तो यह चिंताजनक लक्षण हो सकता है। खासतौर पर अगर आपको ये लक्षण भोजन के बाद महसूस होते हैं, तो यह कोलन कैंसर की शुरुआत का संकेत हो सकता है और इसे इग्नोर नहीं करना चाहिए।
आइए जानते हैं शरीर में कोलन कैंसर के क्या होते है लक्षण
3. मल में खून आना (Blood In Stool)
कुछ लोग तो इस तरह के गंभीर लक्षणों को भी इग्नोर कर देते हैं। मल में खून आना कोलन कैंसर की शुरुआत का नहीं बल्कि उसके पूरी तरह के विकसित हो जाने का संकेत हो सकता है। अगर किसी को मल में खून आने जैसा महसूस हुआ है, तो बिना देरी किए डॉक्टर से संपर्क कर लेना चाहिए।
Ertiga को नानी याद दिलाने लॉन्च हुई Toyota Rumion की 7-seater कार
4. मल त्याग की आदतों में बदलाव (Change In Bowel Movements)
आजकल यह लोगों के बीच काफी आम समस्या बन चुकी है और लोग कब्ज, दस्त जैसी समस्याओं से परेशान रहते हैं। लेकिन बहुत ही कम लोग इस बारे में जानते हैं कि कोलन कैंसर के कारण भी मल त्याग की आदतों में बदलाव होने लगता है।