आइए जानते हैं जल्दी सोने और जल्दी उठने से बच्चों में अनुशासन आता है और वे रहते हैं हेल्दी
आइए जानते हैं जल्दी सोने और जल्दी उठने से बच्चों में अनुशासन आता है और वे रहते हैं हेल्दी
1. लेट नाइट डिनर से बचें
अगर आप चाहते हैं कि बच्चा समय पर सो जाए तो आप लेट नाइट डिनर से बचें। रात 8 बजे से पहले आप डिनर कर लें। डिनर और बच्चों के सोने के समय में कम से कम 2 से 3 घंटे का गैप होना चाहिए। ऐसा करने से एसिड रिफ्लक्स और पाचन संबंधी अन्य समस्याएं नहीं होंगी।
2. स्क्रीन टाइम पर दें ध्यान
आमतौर पर बच्चे माता-पिता के साथ देर तक टीवी या फिर मोबाइल देखते हैं। लेकिन यह पेरेंट्स की बड़ी भूल है। स्क्रीन की ब्लू लाइट बच्चों के साथ ही बड़ों की नींद में खराब करती है। इसलिए सोने से कम से कम 1 घंटे पहले बच्चे को स्क्रीन से दूर रखें।
आइए जानते हैं जल्दी सोने और जल्दी उठने से बच्चों में अनुशासन आता है और वे रहते हैं हेल्दी
3. चीनी और कैफीन कम दें
वैसे तो बच्चों को चीनी और कैफीन से दूर रहना चाहिए, लेकिन अधिकांश बच्चे सोने से पहले दूध पीते हैं, जिसमें कॉफी या फिर चॉकलेट पाउडर आदि भी डाला जाता है। लेकिन चीनी और कैफीन दोनों ही नींद के दुश्मन हैं। इससे बेड पर जाने से ठीक पहले बच्चों को दूध न दें। बच्चों को दूध देने का बेस्ट टाइम शाम 4 से 6 के बीच है। उसी समय उन्हें दूध दें।
4. सोने का रूटीन बनाएं
सोने से कम से कम 30 मिनट पहले इसका एक रूटीन सेट करें। किताबें पढ़कर बच्चों को सुनाएं, कहानियां सुनाएं, लोरी गाएं। इनसे बच्चा मेंटली और फिजिकली सोने के लिए तैयार होगा। वहीं बच्चों को सुलाने से पहले उनके साथ खेलने या फिर हंसी मजाक करने जैसी एक्टिविटी न करें। इससे बच्चे का माइंड एक्टिव रहेगा और वो सोना ही नहीं चाहेगा।