आइए जानते हैं झाइयों से छुटकारा पाने के कुछ घरेलू उपाय
1. दही (Curd For Pigmentation)
दही की मदद से भी झाइयों को कम किया जा सकता है। इसके लिए 2 चम्मच दही में एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं। करीब 10 मिनट बाद ठंडे पानी से मुंह को धो लें। इससे चेहरे पर नैचुरल निखार आएगा।
बढ़िया कैमरा क्वालिटी के साथ पॉवरफुल बैटरी के साथ लांच हुआ Realme का तगड़ा स्मार्टफोन, देखे कीमत
2. मसूर दाल (Masoor Dal For Pigmentation)
लाल मसूर दाल से बना फेस पैक लगाने से झाइयों से छुटकारा मिल सकता है। इसके लिए भीगी हुई मसूर दाल को पीसकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और करीब 20 मिनट के बाद क्लीन कर लें। हफ्ते में एक बार इसका इस्तेमाल करने से धीरे-धीरे झाइयां कम होने लगेंगी।
आइए जानते हैं झाइयों से छुटकारा पाने के कुछ घरेलू उपाय
3. शहद (Honey For Pigmentation)
चेहरे से जिद्दी झाइयों को हटाने के लिए आप शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें हाइड्रोजन पेरोक्साइड होता है, जो झाइयों को हल्का कर सकता है। इसके लिए आप एक चम्मच शहद में थोड़ा सा नींबू का रस मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और करीब 10 मिनट बाद पानी से साफ कर लें
4. कच्चा दूध (Milk For Pigmentation)
दूध में लैक्टिक एसिड मौजूद होता है, जो झाइयों को हटाने में मदद करता है। इससे चेहरे की रंगत में भी सुधार होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आप कच्चे दूध में रुई डुबोकर चेहरे पर लगाएं। करीब 10 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें।