ससुराल आकर लक्ष्मी ने कक्षा 11वीं में लिया प्रवेश, शिक्षकों की पहल पर फिर से शुरू की पढ़ाई

कटनी(YASHBHARAT.COM)। शिक्षा के प्रति लगन और शिक्षकों की प्रेरणा से विकासखंड रीठी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नैगवां में नवविवाहिता लक्ष्मी ने अपनी पढ़ाई फिर से शुरू कर दी है। यह मामला न केवल कटनी, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक अनूठी और प्रेरक कहानी बन गया है। अनुपस्थित छात्रों को प्रेरित करने के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नैगवां के शिक्षक छात्र-छात्राओं के घर अक्सर जाते रहते हैं, इसी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जब एक छात्रा अतुल कुमारी के घर शिक्षक पहुंचे तो, उनकी मुलाकात उसकी नवविवाहित भाभी लक्ष्मी से हुई। बातचीत के दौरान पता चला कि लक्ष्मी ने 10वीं पास करने के बाद शादी होने की वजह से पढ़ाई छोड़ दी थी। लक्ष्मी ने बातों ही बातों में शिक्षकों से आगे पढ़ाई करने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद शिक्षकों की पहल पर लक्ष्मी के ससुर गजराज, सास सरोज, और पति देवराज भी लक्ष्मी को आगे पढ़ाने के लिए तैयार हो गए। पूरा परिवार मिलकर विद्यालय पहुंचा और लक्ष्मी का कक्षा 11वीं में नियमित दाखिला कराया।
विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य विपिन तिवारी ने बताया कि लक्ष्मी पूर्व में पन्ना जिले के शासकीय हाई स्कूल दमुईया से 10 वीं पास करके आई हैं और पढ़ाई में काफी होशियार हैं। दाखिले के तुरंत बाद उन्होंने तिमाही परीक्षाओं में भी भाग लेना शुरू कर दिया है।
लक्ष्मी ने कहा कि कि वह 12 वीं तक की पढ़ाई इसी स्कूल से पूरी करना चाहती हैं। लक्ष्मी ने आगे बताया कि उनके समाज में अधिकतर लड़कियां पढ़ाई छोड़ देती हैं, और वह चाहती हैं कि उनकी कहानी से प्रेरणा लेकर अन्य लड़कियां भी शिक्षा जारी रखें। उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन के लिए बहुत जरूरी है। सभी को सरकार की योजनाओं और सुविधाओं का लाभ उठाना चाहिए।
लक्ष्मी के इस कदम का विद्यालय के स्टाफ ने फूल बरसाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया। शिक्षकों के इस प्रयास की हर तरफ सराहना हो रही है। इस विद्यालय के शिक्षक पहले भी नवाचार करते रहे हैं, जिसमें स्कूल में ड्रेस कोड लागू करना शामिल है।