Latest

बलिदानी जवान संजय मीणा को अंतिम विदाई: पूरा गांव रो पड़ा, रात में पत्नी ने की थी करवा चौथ की पूजा

बलिदानी जवान संजय मीणा को अंतिम विदाई: पूरा गांव रो पड़ा, रात में पत्नी ने की थी करवा चौथ की पूजा

बलिदानी जवान संजय मीणा को अंतिम विदाई: पूरा गांव रो पड़ा, रात में पत्नी ने की थी करवा चौथ की पूजा। जिन गलियों में दौड़ लगाते, खेलते-कूदते बचपन बीता उन्हीं गलियों से टोंकखुर्द तहसील के ग्राम संवरसी के बलिदानी 11वीं ग्रेनेडियर अंबाला के नायक संजय मीणा की अंतिम यात्रा शनिवार को निकली। परिवार के साथ पूरा गांव रोया।

संवरसी सहित सहित आसपास के गांवों, नगरों से हजारों लोग अंतिम यात्रा में जुटे। हर किसी की आंख नम थी। सुबह गांव के अधिकांश घरों में चूल्हा नहीं जला, दुकानें व अन्य प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहे।

दोपहर करीब 12 गार्ड ऑफ ऑनर सेना के जवानों द्वारा दिया गया। संजय के 10 वर्षीय पुत्र युवराज ने गांव के सार्वजनिक मुक्तिधाम पर मुखाग्नि दी। इससे पहले सुबह इंदौर एयरपोर्ट से लेकर संवरसी तक सैकड़ों स्थानों पर लोगों ने पुष्पवर्षा करके संजय को श्रद्धांजलि दी। पूरे रास्ते देशभक्ति के तराने व संजय मीणा अमर रहे, के नारे गूंजते रहे।

 

 

Back to top button