Latest

खदान श्रमिकों के बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने की दिशा में स्कॉलरशिप और शिक्षा सहायता योजना की अंतिम तिथि 30 सितंबर

खदान श्रमिकों के बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने की दिशा में स्कॉलरशिप और शिक्षा सहायता योजना की अंतिम तिथि 30 सितंबर

कटनी  शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य के बीड़ी, चूना पत्थर एवं डोलोमाईट व लौह-मैग्रीज-क्रोम अयस्क खदान श्रमिकों के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत पुत्र-पुत्रियों को वित्तीय सहायता योजनांतर्गत कक्षा 1 से उच्च शिक्षा ग्रहण करने पर छात्रवृत्ति की राशि 1 हजार से अधिकतम रूपये 25 हजार स्वीकृत की गई है।

योजनांतर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र छात्र-छात्राओं के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (https://scholarships.gov.in) पर ऑनलाईन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है, जिसकी अंतिम तिथि पूर्व मे प्री. मेट्रिक हेतु 31 अगस्त थी जिसे बढा़कर अब 30 सितंबर कर दिया गया है। वहीं पोस्ट मेट्रिक हेतु अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2024 निर्धारित है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने के लिए वन टाईम रजिस्ट्रेशन व फेस ओथेंटिकेशन प्रक्रिया पूरी करना अनिवार्य है।

आवेदन की पात्रता व संबंधित अन्य जानकारी, शर्ते नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर उपलब्ध है। ऑनलाईन आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड किया जाना अनिवार्य है जो कि स्पष्ट और पठनीय हो। आवेदन करने के पश्चात् अपने शिक्षण संस्थान में संपर्क स्थापित कर अपने आवेदन को स्कॉलरशिप पोर्टल (https://scholarships.gov.in) के माध्यम से ही सत्यापित कराना होगा। यदि पोर्टल पर प्रदर्शित अन्य विभागों द्वारा छात्रवृत्ति की अधिक राशि प्रदान की जाती है तो ऐसे आवेदक आवेदिका संबंधित विभाग की छात्रवृत्ति हेतु आवेदन किये जाने की सलाह दी गई है।

इसे भी पढ़ें-  रोड ना बनने पर संजय नगर वासियो ने किया नगर निगम का पुतला दहन अर्थी जुलुश निकाला

ऑनलाइन आवेदन करने संबंधी अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु जबलपुर मुख्यालय के दूरभाष क्रमांक-0761-4039511,4039510, 4039513 या ईमेल तथा कल्याण प्रशासक कार्यालय, इन्दौर के दूरभाष क्रमांक 0731-2703530 व ई- मेल आई.डी पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है। साथ ही मध्यप्रदेश परिक्षेत्र में संचालित अपने नजदीकी औषधालयों एवं केन्द्रीय चिकित्सालय सागर में व्यक्तिगत रूप से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। संस्थान द्वारा सत्यापित नहीं किए गए आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक खोजी पत्रकारिता

Related Articles

Back to top button