katniमध्यप्रदेश
श्री कान्यकुब्ज वैश्य महिला इकाई कटनी द्वारा दीपदान आयोजन

श्री कान्यकुब्ज वैश्य महिला इकाई कटनी द्वारा दीपदान आयोज
कटनी -कार्तिक मास, दीपावली के पावन पर्व पर श्री कान्यकुब्ज वैश्य महिला इकाई की कर्मठ ऊर्जावान मातृ-शक्तियों द्वारा एवं नीतू गुप्ता की अध्यक्षता में कटनी नदी में 201 दीपों को नदी मे प्रवाह जगमगाते दीपो दीपदान किया , समाज एवं परिवार की सुख समृद्धि हेतु यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें सचिव मति वर्षा गुप्ता, कोषाध्यक्ष सीमा गुप्ता, एवं अंजना गुप्ता एवं लतिका पायल मोना प्रीति सुशील खुशबू सविता जी शालिनी ममता रोमन की कोमल मंजू संगीता मीना आभा सुभद्रा एवं और मात्र शक्तियों शामिल रही।
और सभी ने प्रसाद ग्रहण कर कार्यक्रम को सफल बनाया।