लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति छोड़ी, राजद की हार के बाद परिवार में पड़ी फूट

पटना(YASHBHARAT.COM)। राष्ट्रीय जनता दल को बड़ी हार मिली। राजद सिर्फ 25 सीटों पर सिमट गई। चुनाव के नतीजे आने के बाद अब लालू परिवार में खटपट शुरू हो गई है। लालू की छोटी बेटी और तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने एक्स पर एक पोस्ट कर सियासी हलचल पैदा कर दी है। बिहार में राजद की हार के बाद रोहिणी आचार्य ने परिवार से नाता तोडऩे की घोषणा की है। उन्होंने संजय यादव पर गंभीर आरोप लगाए, जिससे पार्टी में खलबली मच गई है। रोहिणी के इस कदम से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है, जहां लोग उनकी बातों पर अपनी राय रख रहे हैं।
राजद की हार के बाद बड़ा बयान
रोहिणी आचार्य ने अपने परिवार से नाता तोडऩे की बात कह दी है। रोहिणी आचार्य ने एक्स पर पर लिखा-मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं।







