Breaking
10 Nov 2024, Sun

लघु उद्योग भारती महिला इकाई ने लिया प्रकृति संरक्षण का संकल्प लगाए 101 पौधे

...

कटनी। लघु उद्योग भारती महिला इकाई द्वारा प्रकृति संरक्षण अभियान के अंतर्गत 101 पौधे लगाए गए । कार्यक्रम की जानकारी देते हुए इकाई अध्यक्ष प्रिया सोनी एवं सचिव नीति ठाकुर द्वारा बताया गया कि संगठन द्वारा हर वर्ष वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाता है इसी श्रृंखला में इस वर्ष भी यह वृक्षारोपण कार्यक्रम डन कॉलोनी में आयोजित किया गया ।
जिसमें विशेष रूप से महिलाओं के साथ बच्चों ने बड़ी संख्या में सहभागिता करी और सभी ने लगाए गए वृक्षों की देखभाल का संकल्प लिया ।
कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश महामंत्री अरुण सोनी द्वारा उपस्थित मातृशक्ति बच्चों एवं पुरुष इकाई के सभी लोगों को यह प्रतिज्ञा दिलाई गई की वह सभी अपने परिवार में जन्मदिन वैवाहिक वर्षगांठ एवं अनेक सुख-दुख के आयोजनों में वृक्षारोपण अनिवार्य रूप से करेंगे ।
कार्यक्रम का संचालन कटनी इकाई अध्यक्ष अमित सिंघई द्वारा किया गया द्वारा किया गया ।
आयोजन में प्रमुख रूप से गोदा योग अनुसंधान केंद्र से श्रीमती गुलाब देवी सोनी, ब्लड डोनर से मंजू शर्मा,
सर्वशक्ति से माही तिवारी,महाकौशल अंचल के अध्यक्ष अनिल वासवानी सचिव हरि सिंह भदोरिया कटनी पुरुष इकाई से पदाधिकारी के रूप में निलेश विश्वकर्मा ईशान जैन सहित
लघु उद्योग भारती महिला ईकाई से उप सचिव शालिनी सोनी, कोषाध्यक्ष श्वेता सिंघाई, रीना कुचया, रश्मि जैन, माही तिवारी, स्वाति निगम ,सुमन , नीलू , रंजना ,संगीता कोष्टा , मंजू अग्रहरी, प्रीति बाजपेयी पुष्पा श्रीवासत्व ,मनीषा खन्ना काजल नानकानी, बर्षा रोहरा, मपूरी , रानू जैन, कीर्ति मूलचंदानी सहित बड़ी संख्या में महिलाओं एवं बच्चों की उपस्थिति रही ।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम