#Ladli BehnaLatestमध्यप्रदेश

ladli behna yojana in mp मध्यप्रदेश में लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन पर 250 रुपये की प्रतीक्षा, इस दिन मिल सकते हैं

ladli behna yojana in mp मध्यप्रदेश में लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन पर 250 रुपये की प्रतीक्षा है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि वो रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को 250 रुपए का शगुन देंगे। यह राशि लाड़ली बहनों के खाते में उनकी हर महीने मिलने वाली किस्त के साथ दी जानी है. चुकी लाड़ली बहनों को हर माह 1250 रुपए दिए जाते हैं. ऐसे में इस बार 1250+250 यानी 1500 रुपए उनके खाते में आ सकते हैं. रक्षाबंधन 9 अगस्त को है. ऐसे में संभावना है कि लाड़ली बहनों को उनके पैसे रक्षाबंधन से पहले मिल जाएंगे.

दिवाली से महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए दिए जाएंगे.

मुख्यमंत्री मोहन यादव यह भी ऐलान कर चुके हैं कि  दिवाली से महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए दिए जाएंगे. यानी अक्टूबर माह से लाड़ली बहनों के खाते में हर माह 15,00 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाएगी. वहीं, सीएम मोहन यादव ने इस बात का भी संकेत दे दिया है कि आने वाले 2028 तक धीरे-धीरे यह राशि बढ़ाकर 3000 रुपये महीना कर दिया जाएगा।

इस योजना के तहत हर माह 1250 रुपए दिए

प्रदेश की करीब 1.27 करोड़ महिलाओं को इस योजना के तहत हर माह 1250 रुपए दिए जाते हैं. लेकिन इस बार लाड़ली बहनों की ये राशि बढ़कर और निर्धारित समय से पहले आने वाली है. इसका एलान सीएम मोहन यादव पहले ही कर चुके हैं. सीएम मोहन यादव ने कहा है कि लाड़ली बहनों के खाते में रक्षाबंधन से पहले यानी 9 अगस्त से पहले पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.

Back to top button