Ladli Bahna Yojna 2nd Kisht 10 जुलाई को लाडली बहनों की फिर बल्ले बल्ले दोपहर तक मिलेगी 1000 की राशि

Ladli Bahna Yojna 2nd Kisht इस बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आगामी 10 जुलाई को इंदौर से लाड़ली बहना योजना की राशि खाते में ट्रांसफर करेंगे। यह राशि अधिकांश खातों में एक घण्टे में पहुंच जाएगी कुछ बैंकों से शाम तक जबकि कुछ बैंकों के खातों में दूसरे दिन राशि आ जायेगी।
आज शनिवार शाम उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी करके यह सूचना दी। लाड़ली बहना योजना की सवा करोड़ हितग्राहियों के बैंक खातों में एक हजार रुपये की दूसरी किस्त सोमवार को जमा कराई जाएगी।
इस दिन लाड़ली बहना सेना भी शपथ लेगी, जिससे यह सेना लाड़ली बहना योजना और महिला सशक्तीकरण की अन्य योजनाओं के भी ठीक से क्रियान्वयन में योगदान दे सकें। मुख्यमंत्री ने बहनों से इस कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की है। कार्यक्रम से प्रदेश के सभी गांव और वार्डों से बहनें वर्चुअल जुड़ेंगी।
मेरी लाड़ली बहनों,
मैंने आपको वचन दिया था कि हर महीने की 10 तारीख को आपके बैंक खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 1 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि 10 जुलाई को दोपहर 1 बजे इंदौर से मैं आपके खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि डालूंगा।… pic.twitter.com/bj8F6lLmXa
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 8, 2023
मुख्य कार्यक्रम इंदौर में आयोजित किया जाएगा, जहां से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंगल क्लिक पर राशि खातों में जमा कराएंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सेना को शपथ भी दिलाएंगे। यह सेना ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की निगरानी करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने अपनी बहनों को वचन दिया था कि हर महीने की 10 तारीख को उनके खाते में लाड़ली बहना योजना की राशि डालूंगा। बताते हुए प्रसन्नता है कि 10 जुलाई को दोपहर एक बजे बहनों के खाते में इंदौर से राशि जमा कराई जाएगी।