कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा अवैध रूप से खनिज का परिवहन करने वाले वाहनों की चैकिंग कर उनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके पालन में थाना प्रभारी कुठला द्वारा अपने दलबल के साथ कार्यवाही करते हुए दिनांक 28.07.2024 की रात्रि में वाहनों की चैकिंग के दौरान इंदिरानगर पहलवान ढ़ाबा के पास 04 हाईवा वाहन ट्रको को रोककर दस्तावेज चैक किये गए जो हाईवा ट्रक क्रमांक CG04NV-5599 में ओव्हर लोड़ होने से मौके पर 11 हजार रुपये का जुर्माना किया गया व ट्रक क्रमांक CG04NZ-7849, MP21H-1426, MP21H-1746 में मुरुम लोड होने के कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नही किए, जिस पर वाहनों के विरूद्ध धारा 106 बी.एन.एस.एस का इस्तगासा तैयार किया गया है। अवैध परिवहन करने वाले वाहनों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रकरण खनिज विभाग को भेजा गया है।
विशेष भूमिकाः- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक अभिषेक चौबे, उप निरीक्षक विनोद सिंह, के.के.सिंह, आरक्षक बालकृष्ण तिवारी, सतेन्द्र सिंह, आशुतोष यादव की सराहनीय भूमिका रही है।