Kulbhushan Jadhav Case पाकिस्तान ने भारत को कुलभूषण जाधव का दूसरा काउंसलर एक्सेस दिया

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की जेल में फांसी की सजा काट रहे भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को आज दूसरा काउंसलर एक्सेस दि दिया गया है। यह जानकारी पाकिस्तान के विदेश कार्यालय द्वारा दी गई है। भारत ने पाकिस्तान से ‘बिना शर्त’ काउंसलर एक्सेस का अनुरोध किया था।
इससे पहले पाकिस्तान ने दावा किया था कि जाधव ने अपनी सजा के खिलाफ पुनर्विचार याचिका की पहल करने से इन्कार कर दिया है और अपनी दया याचिका पर ही फैसले को वरीयता दी है। इस पर भारत ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पाकिस्तान ने कुलभूषण को ऐसा करने के लिए मजबूर किया है।
बता दें कि भारतीय रिटायर्ड नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की एक फौजी अदालत ने अप्रैल 2017 में कई आरोपों के तहत मौत की सजा सुनाई थी। उसके बाद भारत ने मई 2017 में हेग स्थित अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में मुकदमा दायर करके जाधव के लिए काउंसलर एक्सेस की मांग की थी।