एक दर्जन से अधिक वाहनो का कोतवाली पुलिस ने काटा चाला
कटनी – पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन क़े निर्देश पर व थाना प्रभारी कोतवाली स्वदेश सुमन क़े नेतृत्व मे आज कोतवाली थाना परिसर पर सहायक उपनिरिक्षक शशिभूषण दुबे मे बिना लायसेंस हेलमेट बालो क़े एक दर्जन से अधिक वाहनो क़े चालान काटे जिनका राशि लगभग 4 हजार रूपये बसूला गया कार्यबाही क़े दौरान श्रवण मिश्रा आरक्षक मोहन कुमार शामिल रहेl
[…] […]