katniLatest

अवैध हथियार लिए चार लोगो क़ो कोतवाली पुलिस ने दबोचा

अवैध हथियार लिए चार लोगो क़ो कोतवाली पुलिस ने दबोचा

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन* द्वारा अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों की गतिविधियों पर सतत निगाह रखने और उनके अपराधिक कृत्यों पर अंकुश लगाकर उनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है ताकि अपराधी कोई अप्रिय घटना न घटित कर सकेें।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. आशीष कुमार शर्मा द्वारा मोटर सायकल पर सवार होकर रेल्वे स्टेशन चौराहा, खिरहनी फाटक, आधारकाप क्षेत्र, गाटरघाट क्षेत्र, मुड़वारा स्टेशन, फारेस्टर प्ले ग्राउण्ड क्षेत्र में दविश दी गई और संदिग्धों की चैकिंग की गई। पुलिस द्वारा अचानक दी गई दविश से अपराधियों में दहशत का माहौल रहा। दविश दौरान सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते पाए गए 07 व्यक्तियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई। दविश कार्यवाही के दौरान ही मुखबिर की सूचना पर खिरहनी फाटक ओवर ब्रिज के नीचे, बरही नाका रेल्वे स्टेशन के पास, फारेस्टर प्ले ग्राउण्ड के पीछे एवं खिरहनी फाटक रेल्वे लाईन के किनारे से 04 संदिग्धों को घेराबंदी करके पकड़ा गया। चारों आरोपियों के कब्जे में अवैध शस्त्र (धारादार चाकू) पाए गए है। चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर थाना कोतवाली कटनी में अप.क्र. 430, 431, 432, 433/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है एवं सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। कोतवाली पुलिस के द्वारा अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही से जहां एक ओर अपराधियों में हड़कम्प मचा रहा वहीं दूसरी ओर आमजन के इस प्रकार की कार्यवाही से कोतवाली पुलिस की प्रशंसा भी की है।
आर्म्स एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम- 1. अज्जू पिता दुर्गा प्रसाद यादव नि. खिरहनी फाटक 2. सतीष गोटिया पिता संतोष गोटिया नि. वेंकट वार्ड कटनी 3. रहीम खान पिता पप्पू खान नि. सराय मोहल्ला कटनी 4. राहुल दाहिया पिता अशोक नि. खिरहनी फाटक गुप्ता कालोनी कटनी
कार्यवाही के पश्चात निरीक्षक आशीष कुमार शर्मा द्वारा बताया गया कि थाना क्षेत्र में अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों के लिए कोई जगह नही है और आमजन से अनुरोध किया है कि अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, स्मैक के बारे में जानकारी होने पर तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना दें ताकि उनके विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जा सके।

Back to top button