Latest

कोलकाता पीड़िता की मां का ममता बनर्जी को करारा जवाब

कोलकाता पीड़िता की मां का ममता बनर्जी को करारा जवाब

...

कोलकाता पीड़िता की मां का ममता बनर्जी को करारा जवाब दिया है। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के रेप मर्डर केस को लगभग एक महीना हो गया है. पीड़िता के परिवार ने दावा किया कि उन्हें पैसे की पेशकश की गई थी, जिस पर सोमवार को सीएम ममता बनर्जी का बयान सामने आया था. उन्होंने पीड़ित परिवार से सबूत पेश करने की बात कही थी. अब उनके बयान पर पीड़िता की मां ने जवाब दिया है और कहा कि सीएम ममता बनर्जी झूठ बोल रही हैं. हमें पैसे की पेशकश की गई. मेरी बेटी वापस नहीं आएगी, क्या मैं उसके नाम पर झूठ बोलूंगी?

पीड़िता की मां ने कहा, ‘मुख्यमंत्री ममता बनर्जी झूठ बोल रही हैं. हमें पैसे की पेशकश की गई. मेरी बेटी वापस नहीं आएगी, क्या मैं उसके नाम पर झूठ बोलूंगी? मुख्यमंत्री ने कहा कि आपको पैसे मिलेंगे, अपनी बेटी की याद में कुछ बनाओ मैंने फिर कहा कि जब मेरी बेटी को न्याय मिल जाएगा तो मैं आपके ऑफिस जाऊंगी और वो पैसे ले लूंगी.

कभी दुर्गा पूजा नहीं मनाई जाएगी

उन्होंने आगे कहा कि देश के लोग महोत्सव में जाना चाहें तो जा सकते हैं लेकिन वह मेरी बेटी को उनके परिवार के सदस्य की तरह मानते हैं अगर वो त्योहार पर वापस लौटना चाहते हैं, तो इस पर मैं कुछ नहीं कहना चाहती. मेरे घर में भी दुर्गा पूजा होती थी. मेरी बेटी खुद दुर्गा पूजा करती थी लेकिन अब मेरे घर में कभी भी दुर्गा पूजा नहीं मनाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें-  केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में बदलाव: 8वां वेतन आयोग की ताज़ा अपडेट

आंदोलन जारी रहेगा

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मेरे घर में कमरा बंद है, लाइटें बंद हैं. मैं लोगों को त्योहार में लौटने के लिए कैसे कहूं? मुख्यमंत्री आंदोलन का गला घोंटने की कोशिश कर रही हैं जैसे मेरी बेटी का गला घोंट दिया गया. सबूत मिटा दिए गए. हम सड़क पर रहेंगे. जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. हालांकि इस मामले के अब तक के मुख्य आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया है.

देशभर में आक्रोश

पिछले महीने 8-9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के साथ दरिंदगी की गई थी. इस घटना को लेकर देशभर में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. लोग सड़कों पर उतर आए थे. डॉक्टरों ने हड़ताल की थी और कोलकाता की बिटिया के लिए न्याय की गुहार लगाते रहे. इस मामले को लेकर पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े हुए और आरोप लगे कि सबूत मिटाने की कोशिश की गई है.

 

 

 

 

 

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button