क्रिकेट मैच देख रहे 16 वर्षीय आयुष पर knife attack, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
क्रिकेट मैच देख रहे 16 वर्षीय आयुष पर knife attack, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

कटनी। कटनी शहर के खिरहनी फाटक इलाके में रविवार की शाम एक 16 वर्षीय किशोर पर दो युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना लाल ग्राउंड में तब हुई जब किशोर अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट मैच देख रहा था।
क्रिकेट मैच देख रहे 16 वर्षीय आयुष पर knife attack, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी।
हमलावरों ने पहले शराब के लिए पैसे मांगे और इनकार करने पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल किशोर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लाल ग्राउंड में हुई।
पीड़ित आयुष दहिया (16), अपने दोस्त हेमंत रैकवार के साथ मैच देख रहा था। हेमंत ने बताया, “हम लोग मैच देख रहे थे, तभी सुमित और विष्णु अपने कुछ साथियों के साथ आए। वे आयुष से शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे।” जब आयुष ने पैसे देने से इनकार किया, तो दोनों आरोपी भड़क गए और गाली-गलौज करने लगे।
आरोपियों ने आयुष पर धारदार चाकू से हमला कर दिया। आयुष के पैर के जांघ मे गंभीर चोटें आई हैं। हमला करने के बाद दोनों आरोपी और उनके साथी मौके से फरार हो गए।
इस संबंध में खिरहनी फाटक चौकी प्रभारी महेंद्र जायसवाल ने बताया कि फरियादी के शिकायत पर चार व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया जिसमें सुमित विष्णु ठाकुर समेत दो अन्य नाबालिक शामिल हैं विष्णु ठाकुर को गिरफ्तार कर घटना में इस्तेमाल होने वाले छोरे को जप्त कर लिया गया है तीन अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।