
फिएट मुद्रा की गिरावट के बीच Kiyosaki बोला– ‘बबल टूटना शुरू, तुरंत सोना, सिल्वर, BTC में लगाओ निवेश। अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कियोसाकी ने लिखा- “बबल्स फूटने वाले हैं. और यह अच्छी खबर है!” उन्होंने आगाह किया कि इस गिरावट से गोल्ड, सिल्वर और बिटकॉइन भी अछूते नहीं रहेंगे. यानी जो लोग इन एसेट्स में भारी निवेश कर चुके हैं, उनके लिए यह सावधानी का वक्त है।
लेकिन इसके बाद जो उन्होंने कहा, वो और भी चौंकाने वाला था, अगर ये एसेट्स गिरते हैं, तो मैं खुद इन तीनों में और निवेश करूंगा।
‘जब डर हो, तब खरीदो’ — कियोसाकी का निवेश मंत्र (Bitcoin Market Crash Prediction)
कियोसाकी का कहना है कि असली कमाई तब होती है जब बाजार में डर और अफरातफरी हो. कीमतें जब सबसे नीचे हों, तब ही स्मार्ट इन्वेस्टर खरीदारी करते हैं. यही वजह है कि वो खुद इस गिरावट का इंतजार कर रहे हैं।
वो मानते हैं कि जब सब बेच रहे हों, तब खरीदने वाला ही भविष्य का विजेता होता है।