Latestमध्यप्रदेश

दुकानदार द्वारा मारपीट किए जाने के बाद किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

छतरपुर। जिले के लवकुश नगर थाना क्षेत्र के गांव में दुकानदार द्वारा मारपीट किए जाने के बाद किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

बताया जाता है कि किशोर ने दुकान पर सामान को हाथ लगा दिया था, जिससे दुकानदार नाराज हो गया था। नाराज परिजनों ने जिला मुख्यालय के छत्रसाल चौक पर चक्काजाम करते हुए मारपीट करने वाले दुकानदार पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

ग्राम बेड़ी निवासी किशोर अहिरवार ने बताया कि उनका 13 वर्षीय पुत्र अंशु गांव के रामा शुक्ला की दुकान पर सामान खरीदने गया था। इसी दौरान अंशु ने दुकान का कुछ सामान छू लिया, जिससे रामा नाराज हो गया और उसने जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट कर दी। इससे अंशु की पीठ पर गंभीर चोटें आई थीं। अंशु ने घर आकर फांसी लगा ली।

परिजन की नजर पड़ी तो उसे फांसी के फंदे से उतारकर जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया

Back to top button