
kisan samman nidhi केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त राशि में बढ़ोतरी कर सकती है। बजट 2024 में किसानो को तोहफा केंद्र सरकार से मिल सकता है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट 23 जुलाई को पेश करेंगी। इस बजट से किसानों को काफी उम्मीदे हैं।
किसान किस्त में वृद्धि का इंतजार कर रहे हैं। जानकारों ने भी स्कीम की राशि को बढ़ाकर आठ हजार रुपये करने की मांग की है। इस साल अप्रैल में हुई एक चर्चा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि सरकार का ध्यान कृषि सेक्टर पर अधिक है। उन्होंने कहा था कि छोटे किसानों को इस स्कीम में शामिल किया जाना चाहिए।
आपको बता दें कि इस स्कीम में 6 हजार रुपये तीन किस्तों में सालाना मिलते हैं। पिछले महीने सरकार ने 17वीं किस्त जारी की थी।