
Kia Sonet Facelift नए डिजाइन और ADAS फीचर्स के साथ 7.99 लाख में लाए घर, यहाँ देखे खासियत
Kia Sonet Facelift Price: कोरियन कंपनी ने टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) और ह्युंडई क्रेटा (Hyundai Creta) दोनों कारों को टक्कर देने के लिए अपना एक तुरुप्प का इक्का निकाल लिया है. हम यहां पर बात कर रहे हैं Kia Sonet Facelift की इसकी परफॉर्मेंस, स्पेस और फीचर्स कुछ ऐसे हैं कि लोग इनके दीवाने बन गए हैं. इस कार को पूरी तरह से नए डिजाइन में पेश किया गया है. जिसमे आपको अब 10.25 इंच का बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेगा. इसके साथ ही इसमें सबसे बड़ा बदलाव जो देखने को मिलेगा वो ADAS का है. इसके साथ ही कार में आपको अब 16 इंच के नए अलॉय भी देखने को मिलेंगे.
Kia Sonet Facelift नए डिजाइन में पेश
कंपनी ने अपनी इस Kia Sonet Facelift कार को पूरी तरह से नए डिजाइन में पेश किया है. इसके फ्रंट में क्राउन ज्वेल एलईडी हेडलाइट सेटअप के साथ नए एल-आकार के एलईडी डीआरएल के साथ, सब-4-मीटर एसयूवी के फ्रंट को काफी नया रूप दिया गया है. इसके साथ ही इसमें फिर से डिजाइन की गई स्किड प्लेट्स के साथ एक ऑल न्यू फ्रंट बम्पर और वर्टिकल फॉग लैंप मिलते हैं. वही रियर की बात की जाए तो इसमें एलईडी लाइट बार देखने को मिलेगी. इसमें C शेप के एलईडी टेल लैंप भी दिए गए हैं. रियर में नए डिजाइन का बंपर भी है और स्पॉइलर का डिजाइन भी बदल दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः गर्दा उड़ाने आया Oppo का लाजवाब स्मार्टफोन, इसके आगे महंगे डिवाइस की ब्रिकी होगी कम!
Kia Sonet Facelift अब ADAS फीचर्स के साथ
सोनेट में आपको शानदार फीचर्स मिलेंगे जिसमे अब 10.25 इंच का बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेगा. ये सेल्टॉस से लिया गया है. वहीं एक छोटा स्क्रीन भी देखने को मिलेगा जिसमें आपको एसी और टॉग कंट्रांल की जानकारी मिलगी. सीट्स पूरी तरह से नई हैं और इसकी अपहॉल्स्ट्री को बदल दिया गया है. इसी के साथ कार में 6 एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, टीपीएमएस और ईएससी स्टैंडर्ड तौर पर मिलता है. साथ ही आपको कॉर्नरिंग लैंप, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, सनरूफ, एलईडी एंबिएंट लाइटिंग जैसे ढेरों फीचर्स देखने को मिलेंगे. कार में सबसे बड़ा बदलाव जो देखने को मिलेगा वो है ADAS का सोनेट में अब लेवल 1 ADAS मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः Honda की माइलेजेबल बाइक अट्रेक्टिव लुक और पॉवरफुल इंजन के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध, यहाँ जाने कीमत और खासियत
Kia Sonet Facelift की एक्स शोरूम कीमत
कीमत की बात करे तो किआ सोनेट फेसलिफ्ट का बेस वेरिएंट आपको 7.99 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध हो जाएगा. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की बात की जाए तो ये 15.69 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में उपलब्ध है.