स्पोर्ट्स मीट -डी पी एस मे रेड हाउस वर्सेस ग्रीन हाउस गर्ल्स का खो-खो मैच करवाया

स्पोर्ट्स मीट -डी पी एस मे रेड हाउस वर्सेस ग्रीन हाउस गर्ल्स का खो-खो मैच करवाय
कटनी -डीपीएस कटनी में स्पोर्ट्स मीट चल रहा है। जिस क्रम में आज क्लास 9 तो 12th के बीच बॉयज एवं गर्ल्स की कैटेगरी में अलग-अलग मैच करवाए गए। जहाँ एक तरफ शॉट पुट एवं डिस्कस थ्रो का ट्रायल बॉयज एवं गर्ल्स का करवाया गया तो वहीं दूसरी ओर रेड हाउस वर्सेस ग्रीन हाउस गर्ल्स का खो-खो मैच करवाया गया ।जिसमें रेड हाउस की गर्ल्स विनर रहीं, वहीं रेड हाउस वर्सेस ब्लू हाउस बॉयज का मैच हुआ जिसमें ब्लू हाउस विजय रहा तथा ग्रीनहाउस एवं येलो हाउस के बीच बॉयज का जबरदस्त मैच देखने को मिला । जिसमें ग्रीन हाउस की टीम जीत हासिल करने में सफल रहीं।
वहाँ बैठे सभी दर्शकों ने मैच का खूब लुत्फ उठाया । बालक एवं बालिका वर्ग का खो-खो खेल देखकर एक पल भी ऐसा नहीं लगा कि इन नवोदित खिलाड़ियों ने जहाँ पर जोरआजमाइश करने में कोई कसर छोड़ी हो । एक-एक अंक के लिए खिलाड़ियों ने बहुत ज्यादा मेहनत की और बिना किसी चोट की परवाह लगातार बेहतर प्रदर्शन करते रहे।कहीं चेजर ने रनर को पकड़ने की कोशिश की तो वहीं रनर ने भी अपनी काबिलियत का परिचय देते हुए खूब अपना बचाव किया और सामने वाली टीम को ज्यादा पॉइंट्स लेने से रोका ।इस प्रकार आज का दिन बहुत ही रोमांचकारी रहा और यही से फाइनलिस्ट टीम प्राप्त हो गई। अब वॉइस कैटेगरी में ब्लू हाउस वर्सेस ग्रीन हाउस फाइनल मैच होगा। जिसका सभी को इंतजार रहेगा।